scriptबढ़ते कोरोना संक्रमण पर जताई चिंता, रविवार को बाजार बंदी की उठाई मांग | Concern raised over rising corona infection, demand for market closure | Patrika News

बढ़ते कोरोना संक्रमण पर जताई चिंता, रविवार को बाजार बंदी की उठाई मांग

locationधौलपुरPublished: Nov 29, 2020 01:17:42 pm

Submitted by:

Naresh

राजाखेड़ा. राजाखेड़ा व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने शनिवार को उपखण्डाधिकारी ब्रजेश मंगल के साथ बैठक की और बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच व्यापार मंडल की ओर से हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया। साथ ही त्योहार पूर्व स्थगित किए गए रविवार की साप्ताहिक बाजार बंदी की पुन: बहाली की मांग की

Concern raised over rising corona infection, demand for market closure raised on Sunday

बढ़ते कोरोना संक्रमण पर जताई चिंता, रविवार को बाजार बंदी की उठाई मांग

बढ़ते कोरोना संक्रमण पर जताई चिंता, रविवार को बाजार बंदी की उठाई मांग
राजाखेड़ा. राजाखेड़ा व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने शनिवार को उपखण्डाधिकारी ब्रजेश मंगल के साथ बैठक की और बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच व्यापार मंडल की ओर से हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया। साथ ही त्योहार पूर्व स्थगित किए गए रविवार की साप्ताहिक बाजार बंदी की पुन: बहाली की मांग की। जिससे सप्ताह में एक दिन बाजारों को भीड़ रहित कर कोरोना के खतरे को कम किया जा सके। प्रिंस जैन ने एसडीएम को बताया कि कोरोना काल से पूर्व शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार बंदी हुआ करती थी। जिसे एकरूप करते हुए व्यापारियों की सहमति से ही पूरे जिले में रविवार को कर दिया गया था। लेकिन दीपावली पूर्व इसे पूरे जिले से स्थगित कर दिया गया था। अब त्योहार खत्म हो चुका है। अत: साप्ताहिक बंदी को पुन: सख्ती से लागू किया जाना चाहिए। व्यापारी आमिर खा, लकी जैन ने बताया कि राजाखेड़ा के बाजार अत्यंत संकुचित हैं। जिनमें भारी भीड़भाड़ होती है। ऐसे में साप्ताहिक बंदी से कम से कम एक दिन तो भीड़ को रोका जा सकेगा। जिससे कोरोना का खतरा भी कम होगा। ट्विंकल गोस्वामी, भोला जैन ने बताया कि सिर्फ कुछ व्यापारियों की गलत हरकतों से पूरा व्यापारी समाज बदनाम होता है। जबकि अधिकांश व्यापारी सरकार की गाइड लाइन को पूरा पालन करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में प्रशासन और पुलिस भी गलत लोगों से सख्ती से ही पेश आए। इसमें सबका भला है। एसडीएम ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उन्हें पूरा सहयोग प्रशासन की ओर से दिया जाएगा। सतत कार्यवाही का भरोसा भी दिलाया। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि वे आमजन के सीधे संपर्क में रहते है, ऐसे में आने वाले प्रत्येक खरीददार को कोरोना के खतरे से सुरक्षित रहने के उपायों को लागू करवाएं। इस अवसर पर कैलाशी जैन, प्रिंस गुप्ता, प्रिंस जैन, भोला सोनी, भोला जैन, आशीष जैन, मिथुन सोनी, शुभम गुप्ता, इश्ताक अली, ट्विंकल गोस्वामी, अनूप गुप्ता, मोंटू जैन, पीयूष सोनी, दिनेश शर्मा, अमित गुप्ता, पिंकल व अन्य व्यापारी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो