script

कांग्रेस धौलपुर में 60 में से 58 में लड़ेगी चुनाव ,इस बार्ड से इस को मिला टिकट

locationधौलपुरPublished: Nov 27, 2020 08:53:20 pm

धौलपुर. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त निकाय चुनाव पर्यवेक्षक विधायक रफीक खान एवं जिला प्रभारी भवी मीणा ने शुक्रवार को प्रत्याशियों की घोषणा की। इसमें कांग्रेस ने वार्ड नम्बर 24 व 60 में प्रत्याशी नहीं उतारा है।

कांग्रेस धौलपुर में 60 में से 58 में लड़ेगी चुनाव ,इस बार्ड से इस को मिला टिकट

धौलपुर. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त निकाय चुनाव पर्यवेक्षक विधायक रफीक खान एवं जिला प्रभारी भवी मीणा ने शुक्रवार को प्रत्याशियों की घोषणा की। इसमें कांग्रेस ने वार्ड नम्बर 24 व 60 में प्रत्याशी नहीं उतारा है।
वार्ड एक – अजय कुमार, वार्ड दो में आशा देवी, तीन में जोगेन्द्र सिंह, चार में सुनील कुमार, पांच में सुधा शर्मा, छह में निसार खान, सात में मुकेश, आठ में राजकुमारी, नौ में रेनू राजपूत, दस में नीलम गर्ग, 11 में कमलकिशोर, 12 में भारती शर्मा, 13 में तेतालसिंह, 14 में रितू यादव, 15 में श्यामवीर सिंह, 16 में अवधेश, 17 में फारुख शेख, 18 में अनिल कुमार, 19 में राशिद, 20 में आजाद खान, 21 में अमीना खान, 22 में किशनसिंह, 23 में सुरेश निषाद, 24 में कोई नहीं, 25 में हेमंत ंसिंह, 26 में शराफत, 27 में कुलदीप, 28 में विक्रमसिंह भास्कर, 29 में अंजली मिश्रा, 30 में निसार कुरैशी, 31 में किरन, 32 में अमरीन, 33 में गुड्डी खान, 34 में द्रोपदी देवी, 35 में शीतू सिंह, 36 में विमला देवी, 37 में शम्मी कंसाना, 38 में विजय शर्मा, 39 में बंटी कंचन, 40 में रक्शी कुरैशी, 41 में नजिमुद्दीन, 42 में निनुआराम, 43 में भूदेवी, 44 में गौरव, 45 में अनीता शर्मा, 46 में रघुवीरसिंह, 47 में पूनम कुमारी, 48 में रफीक अहमद, 49 में अंजली, 50 में माया शर्मा, 51 में लक्ष्मीकांत, 52 में ममता, 53 में सोना देवी, 54 में सुनीता, 55 में श्ववेता यादव, 56 में रेखा यादव, 57 में शिवानी, 58 में बृजराज, 59 में श्रीमती को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं 60 में कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है।

ट्रेंडिंग वीडियो