scriptकोरोना से लगातार जारी जंग का अब बाड़ी में दिखने लगा असर | Continued war from Corona now has effect in Bari | Patrika News

कोरोना से लगातार जारी जंग का अब बाड़ी में दिखने लगा असर

locationधौलपुरPublished: Jul 11, 2020 04:41:49 pm

Submitted by:

Naresh

बाड़ी. कोरोना संक्रमण के दौरान चिकित्सा महकमा, पुलिस प्रशासन एवं उपखंड प्रशासन की लगातार की गई मेहनत का असर अब दिखाई दे रहा है। लगातार किए जा रहे रैंडम सर्वे एवं कोरोना संभावित लोगों की जांच के साथ पूर्व में आए पॉजिटिव मरीज भी अब लगातार ठीक हो रहे हैं। पिछले 4 दिन से क्षेत्र में कोई भी पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया हैं। ऐसे में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार कम होता जा रहा है। वहीं सेम्पलिंग की कार्यवाही शिविर के रूप में लगातार जारी है।

Continued war from Corona now has effect in Bari

कोरोना से लगातार जारी जंग का अब बाड़ी में दिखने लगा असर

कोरोना से लगातार जारी जंग का अब बाड़ी में दिखने लगा असर
तीन दिन से एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं आया सामने, एक्टिव का आंकड़ा भी सिमटा 30 पर

बाड़ी. कोरोना संक्रमण के दौरान चिकित्सा महकमा, पुलिस प्रशासन एवं उपखंड प्रशासन की लगातार की गई मेहनत का असर अब दिखाई दे रहा है। लगातार किए जा रहे रैंडम सर्वे एवं कोरोना संभावित लोगों की जांच के साथ पूर्व में आए पॉजिटिव मरीज भी अब लगातार ठीक हो रहे हैं। पिछले 4 दिन से क्षेत्र में कोई भी पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया हैं। ऐसे में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार कम होता जा रहा है। वहीं सेम्पलिंग की कार्यवाही शिविर के रूप में लगातार जारी है।
उपखंड अधिकारी बृजेश मंगल ने बताया कि शुक्रवार को जयपुर से आई जांच रिपोर्ट में उपखंड क्षेत्र से कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया है। साथ में छह और पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। ऐसे में अब एक्टिव मरीजों की संख्या मात्र 30 पर सिमट कर रह गई है। उपखण्ड क्षेत्र में अब तक 265 केस सामने आए है। जिनमें से अधिकांश रिकवर हो गए हैं। शुक्रवार को शहर कीड़ी मोहल्ले में संभावित कोरोना मरीजों की जांच के लिए शिविर लगाया गया जिसमें 106 सैंपल लिए गए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो