script35 पंचायतों में चुने गए उपसरपंच, नगला दूल्हे खां में उपसरपंच मतदान को लेकर हुआ विवाद | Controversy over sub-panch polling in Nagla Dulhe Khan, elected Deputy | Patrika News

35 पंचायतों में चुने गए उपसरपंच, नगला दूल्हे खां में उपसरपंच मतदान को लेकर हुआ विवाद

locationधौलपुरPublished: Sep 30, 2020 12:09:46 pm

Submitted by:

Naresh

बाड़ी. उपखंड की 34 ग्राम पंचायतों में सोमवार को हुए सरपंची चुनाव के शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद मंगलवार को सभी 35 ग्राम पंचायतों में उपसरपंच का निर्वाचन कराया गया। उप निर्वाचन अधिकारी राधेश्याम मीणा ने बताया की ग्राम पंचायत सनोरा से लक्ष्मी देवी को निर्विरोध उप सरपंच चुना गया है।

 Controversy over sub-panch polling in Nagla Dulhe Khan, elected Deputy Superintendent in 35 Panchayats

35 पंचायतों में चुने गए उपसरपंच, नगला दूल्हे खां में उपसरपंच मतदान को लेकर हुआ विवाद

35 पंचायतों में चुने गए उपसरपंच, नगला दूल्हे खां में उपसरपंच मतदान को लेकर हुआ विवाद
प्रशासनिक अधिकारी कर रहे मामले की जांच
बाड़ी. उपखंड की 34 ग्राम पंचायतों में सोमवार को हुए सरपंची चुनाव के शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद मंगलवार को सभी 35 ग्राम पंचायतों में उपसरपंच का निर्वाचन कराया गया। उप निर्वाचन अधिकारी राधेश्याम मीणा ने बताया की ग्राम पंचायत सनोरा से लक्ष्मी देवी को निर्विरोध उप सरपंच चुना गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बहादुरपुर से हरिकेश, धन्नू का पुरा से जसवंत, रुंधेरा से अमीरा, सेवर पाली से माया, महरौली से गिर्राज, मत्सूरा से रामजीलाल, गढ़ी सुक्खा से रनवीर, नगला बिधोरा से राजकुमारी, नोहरा से विमलेश कुमारी, सिंगोरई से हंसराम, उमरेह से देशराज कोली, कुदिन्ना से जयदेवी, बरपुरा से मनीषा, कस्बा नगर से रामप्रकाश, पंजूपुरा से रामवती, नीमखेड़ा से प्रताप सिंह, कांसपुरा से बंगाली, जपावली से नत्थी सिंह, अजीतपुर से लज्जाराम, अलीगढ़ से मि_न सिंह, गढ़ी खिराना से रूपन देवी, नकसौदा से गुड्डी कुशवाहा, खानपुर मीणा से राजेंद्र कुशवाह, सहेड़ी से सुनीता, बसई डांग से पंजाब, धनोरा से गोला देवी, सूरोठी से देवेंद्र शर्मा, पुरा उलावटी से सुमित्रा, कंचनपुर से सोनम, पिदावली से मीना, टोटरी से रामरती, चिलाचोंद से मुन्नी खान, बिजौली से बंगाली को उपसरपंच चुना गया है। नगला दूल्हे खां से उपसरपंच का निर्वाचन होने में कोई विवाद हुआ है, जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर हंै।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो