scriptतीसरे दिन बसेड़ी में फूटा कोरोना बम, एसबीआई बैंक में लटका ताला | Corona bomb exploded in Basedi on third day, lock in SBI bank | Patrika News

तीसरे दिन बसेड़ी में फूटा कोरोना बम, एसबीआई बैंक में लटका ताला

locationधौलपुरPublished: Sep 18, 2020 10:35:16 am

Submitted by:

Naresh

बसेड़ी. कस्बे सहित ग्रामीण इलाके में तीसरे दिन फिर कोरोना बम फूटा। कस्बा सहित ग्रामीण इलाके में 18 नए पॉजिटिव सामने आने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है।

 Corona bomb exploded in Basedi on third day, lock in SBI bank

तीसरे दिन बसेड़ी में फूटा कोरोना बम, एसबीआई बैंक में लटका ताला

तीसरे दिन बसेड़ी में फूटा कोरोना बम, एसबीआई बैंक में लटका ताला

बसेड़ी. कस्बे सहित ग्रामीण इलाके में तीसरे दिन फिर कोरोना बम फूटा। कस्बा सहित ग्रामीण इलाके में 18 नए पॉजिटिव सामने आने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी मरीजों को होम क्वारंटीन किया गया है। उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है। गौरतलब है कि मंगलवार को आई रिपोर्ट में बसेड़ी कस्बा सहित ग्रामीण इलाके के 18 गांव में 25 कोविड-19 केस सामने आए थे। जिसकी वजह से स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में चिंता बनी हुई थी। वहीं तीसरे दिन लगातार फिर कस्बा सहित ग्रामीण इलाके के कई गांव में 18 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आने से प्रशासन व स्वास्थ्य की चिंता और बढ़ गई है। प्रशासन इसे गंभीरता से ले रहा है। सभी पॉजिटिव मरीजों को होम क्वारंटीन रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ राजेश मित्तल ने बताया कि बसेड़ी कस्बा सहित ग्रामीण इलाके में कोरोना अपने पैर पसार रहा है। हमारे लिए चिंता का विषय है। हम सभी पॉजिटिव केसों को क्वारंटीन रहने के अलावा कांटेक्ट हिस्ट्री की तलाश की जा रही है। स्वास्थ्य कर्मियों को सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर भेज कर उन्हें उपचार के लिए दवाइयां दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कस्बे के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों को कोरोना से बचाव की लिए जागरूक रहने की जरूरत है। सभी को मास्क लगाकर रहना होगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नियमित आउटडोर में आने वाले समस्त मरीजों की जांच कर सैम्पलिंग का काम किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर कस्बे की एसबीआई बैंक में भी एक रिकवरी एजेंट को कोरोना की चपेट में आने से बाद शाखा प्रबंधक की ओर से 2 दिन तक कार्य बंद कर सभी कार्मिकों को छुट्टी दी है। शाखा प्रबंधक आशुतोष पचौरी ने बताया कि शुक्रवार को भी बैंक का काम पूरी तरह बंद रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो