scriptcorona news: फिर शतक पार कोरोना, जिले में निकले 115 मरीज | Corona crossed the century again, 115 patients came out in the distric | Patrika News

corona news: फिर शतक पार कोरोना, जिले में निकले 115 मरीज

locationधौलपुरPublished: Jan 17, 2022 08:15:52 pm

Submitted by:

Naresh

लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमणcorona news dholpur: धौलपुर. जिले में कोरोना का संक्रमण ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। लगातार चौथे दिन भी कोरोना का शतक लगा और जिले में 115 मरीज सामने आए। गंभीर विषय यह है कि जिले में संक्रमण दर 18 प्रतिशत पर बनी हुई है।

Corona crossed the century again, 115 patients came out in the district

corona news: फिर शतक पार कोरोना, जिले में निकले 115 मरीज

फिर शतक पार कोरोना, जिले में निकले 115 मरीज


लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
corona news dholpur: धौलपुर. जिले में कोरोना का संक्रमण ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। लगातार चौथे दिन भी कोरोना का शतक लगा और जिले में 115 मरीज सामने आए। गंभीर विषय यह है कि जिले में संक्रमण दर 18 प्रतिशत पर बनी हुई है। जिले में सोमवार को 659 नमूनों की जांच में 115 मरीज निकले हैं। जिले में सबसे अधिक मरीज बाड़ी ब्लॉक से हैं। जिसमें 44 मरीज सामने आए हैं। इनमें से गडरपुरा के तीन, धनोरा रोड के चार तथा गुम्मट के चार लोग शामिल हैं। वहीं धौलपुर जिला मुख्यालय पर 25 मामले सामने आए हैं। वहीं चार मरीज ग्रामीण क्षेत्र से हैं। इसी प्रकार बसेड़ी में भी कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बसेड़ी में सोमवार को एक साथ 20 मरीज सामने आए हैं। वहीं राजाखेड़ा में भी 20 तथा सैंपऊ में एक मरीज सामने आए हैं। एक मरीज भरतपुर जिले का है। जिले में अब तक कुल 676 मरीज सामने चुके हैं। इनमें से 56 मरीज रिकवर होकर डिस्चार्ज हो चुके
फोटो है।हैं, जबकि 620 मरीज एक्टिव बने हुए हैं।
अब वृद्धों एवं असहाय व्यक्तियों का डोर-टू-डोर सर्वे कर होगा वैक्सीनेशन

धौलपुर. जिले में कोविड-19 संक्रमण काफी तेज गति से बढ़ रहा है। जिसकी रोकथाम के लिए जिले के सभी वृद्धजनों एवं असहाय व्यक्तियों को कोविड वैक्सीनेशन जरूरी है। जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिले के सभी वृद्धजनों एवं असहाय व्यक्तियों का आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से डोर-टू-डोर सर्वे कराया जाकर शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन कराएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो