अब वृद्धों एवं असहाय व्यक्तियों का डोर-टू-डोर सर्वे कर होगा वैक्सीनेशन धौलपुर. जिले में कोविड-19 संक्रमण काफी तेज गति से बढ़ रहा है। जिसकी रोकथाम के लिए जिले के सभी वृद्धजनों एवं असहाय व्यक्तियों को कोविड वैक्सीनेशन जरूरी है। जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिले के सभी वृद्धजनों एवं असहाय व्यक्तियों का आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से डोर-टू-डोर सर्वे कराया जाकर शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन कराएंगे।