scriptपत्रिका की पहल पर कोरोना वॉरियर्स परिवार को मिलेगा आर्थिक संबल | Corona Warriors family will get financial support on the initiative of | Patrika News

पत्रिका की पहल पर कोरोना वॉरियर्स परिवार को मिलेगा आर्थिक संबल

locationधौलपुरPublished: Jun 20, 2021 07:24:40 pm

Submitted by:

Naresh

बाड़ी. राजस्थान पत्रिका में एक जून को प्रकाशित कोरोना वरियर्स परिवार की परेशानियों की खबर को जहां जिला कलक्टर राकेश जायसवाल ने को संवेदनशीलता से लिया, वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महकमा भी नींद से जागा। कोरोना वरियर्स परिवार की फाइल को फिर से शुरू कर आर्थिक पैकेज के लिए जयपुर मुख्यालय पहुंचाया गया,

Corona Warriors family will get financial support on the initiative of the magazine

पत्रिका की पहल पर कोरोना वॉरियर्स परिवार को मिलेगा आर्थिक संबल

पत्रिका की पहल पर कोरोना वॉरियर्स परिवार को मिलेगा आर्थिक संबल

चिकित्सा महकमे ने फाइल को भेजा दिल्ली
-जल्द मिलेगी आर्थिक पैकेज की स्वीकृति
-पत्रिका ने कोरोना वॉरियर्स परिवार की परेशानियों को लेकर किया था खबर का प्रकाशन
बाड़ी. राजस्थान पत्रिका में एक जून को प्रकाशित कोरोना वरियर्स परिवार की परेशानियों की खबर को जहां जिला कलक्टर राकेश जायसवाल ने को संवेदनशीलता से लिया, वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महकमा भी नींद से जागा। कोरोना वरियर्स परिवार की फाइल को फिर से शुरू कर आर्थिक पैकेज के लिए जयपुर मुख्यालय पहुंचाया गया, जहां से यह फाइल अब आर्थिक स्वीकृति के लिए दिली भेजी गई है, कोरोना वॉरियर्स को आर्थिक पैकेज देने वाली कंपनी को प्राप्त भी हो गई है। आगामी एक दो सप्ताह में वॉरियर्स परिवार को आर्थिक सहायता मिलने की उम्मीद है।
बाड़ी कस्बे के हथियापोर मोहल्ले के रहने वाले स्वर्गीय देवेंद्र पाराशर धौलपुर जिला चिकित्सालय की एसबीआई सेवा में काउंसलर के पद पर पिछले 12 वर्षों से संविदाकर्मी के रूप में सेवा दे रहे थे। कोरोना होने के बाद विगत वर्ष 23 नवंबर को उनका निधन हो गया। जिसके बाद पीडि़त परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक की पत्नी सुमन शर्मा ने पत्रिका को बताया था की ना तो वे अपने बच्चों की गई सही रूप से शिक्षा दीक्षा करा पा रही हैं और ना ही परिवार का पालन पोषण हो पा रहा है। 5 महीने से परिवार को किसी प्रकार की कोई सरकारी सहायता नहीं मिली है। ना ही उनको चिकित्सा विभाग द्वारा अनुकंपा नियुक्ति दी है। वे कई बार जयपुर जाकर भी उच्च अधिकारियों से मिल चुकी हैं, लेकिन उनको हर बार आश्वासन देकर लौटा दिया जाता है। खबर प्रकाशन के बाद जिला कलक्टर ने मामले को संवेदनशीलता से लेते हुए मृतक वॉरियर्स की फाइल की पूरी जानकारी करने के बाद तुरंत कोरोना वरियर्स परिवार को मिलने वाली हर मुमकिन सहायता देने के चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए। इस पर चिकित्सा महकमा एलर्ट मोड पर आ गया और खुद जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने उनके परिवार से फाइल मंगाई। फाइल को जयपुर भेजा। मृतक देवेंद्र के बड़े भाई राजन पाराशर ने बताया की पत्रिका में खबर प्रकाशन के बाद उनके घर अधिकारियों के फोन आए और उनसे फाइल मांगी गई। जिसे उन्होंने अधिकारियों को उपलब्ध कराया। वर्तमान में यह फाइल जयपुर से दिल्ली पहुंच गई है और उन्हें 10 से 15 दिन में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के साथ अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने की बात कही गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो