बिना चर्चा नगरपरिषद का 110 करोड़ का बजट पारित शहर में गंदगी को लेकर पार्षदों ने घेरा
धौलपुर. एक वर्ष बाद हुई नगरपरिषद की साधारण सभा की बैठक में बिना चर्चा किए ही वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्रस्तावित 110 करोड़ रुपए का बजट पारित कर दिया गया। इस दौरान उपनेता प्रतिपक्ष से जरूर कुछ सवाल उठाए, लेकिन उनको संतुष्ट कर दिया गया।
धौलपुर
Updated: February 17, 2022 03:17:37 pm
बिना चर्चा नगरपरिषद का 110 करोड़ का बजट पारित शहर में गंदगी को लेकर पार्षदों ने घेरा धौलपुर. एक वर्ष बाद हुई नगरपरिषद की साधारण सभा की बैठक में बिना चर्चा किए ही वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्रस्तावित 110 करोड़ रुपए का बजट पारित कर दिया गया। इस दौरान उपनेता प्रतिपक्ष से जरूर कुछ सवाल उठाए, लेकिन उनको संतुष्ट कर दिया गया। हालांकि इससे पहले सदन में शहर में सफाई व्यवस्था तथा पट्टों का निर्धारित समय पर निस्तारित नहीं करने का पार्षदों ने मामला उठाया। जिस पर आयुक्त लजपाल ने सुधार लाने का आश्वासन दिया। पार्षदों का कहना था कि नगरपरिषद की ओर से हर वार्ड में दो से तीन सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगाई हुई है, जबकि बड़े वार्डों में इतने कम सफाईकर्मियों से कार्य नहीं हो पाता है। ऐसे में जनता पार्षदों की खिंचाई करती है। सभापति खुशबू सिंह ने कहा कि सभी पार्षदों तथा आम जनता की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। सौंदर्यीकरण पर खर्च को लेकर उठाए सवाल नेता प्रतिपक्ष कुक्कू शर्मा सहित अन्य पार्षदों ने नगरपरिषद की ओर से एनएचएआई के ओवरब्रिज के नीचे कराए जा रहे सौंन्दर्यीकरण पर भी सवाल खड़े किए। पार्षदों का कहना था कि जब शहर में सार्वजनिक स्थलों पर न तो शौचालय और ना ही सुलभ कॉम्प्लेक्स हैं, इसके बाद भी सौन्दर्यीकरण के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हंै। पार्षदों की नहीं हो रही पूछकई पार्षदों ने मामला उठाया कि बिना पार्षदों की जानकारी में लाए कई कार्य हो जाते हैं, जिनका पार्षदों का भनक तक नहीं लगती है, जबकि दूसरे लोग पार्षदों को पकड़ते हैं। ऐसे में पार्षदों की अभिशंसा पर ही कार्य कराने तथा कोई अन्य कार्य कराने पर पार्षदों के संज्ञान में लाया जाना जरूरी है। सभापति प्रत्याशी के वार्ड में नहीं हुए कार्य बैठक के दौरान सभापति प्रत्याशी रही भाजपा की सोनम गर्ग ने आरोप लगाया कि उनके वार्ड में विगत एक साल में कोई कार्य नहीं हुए हैं। वार्ड पांच में सडक़ों की स्थिति दयनीय है। इस सम्बंध में सभापति को भी कई बार पत्र लिख चुकी हैं, सडक़ पर मिट्टी मोरम डाल दी गई है, जिससे फिसलन बढ़ गई है। इस दौरान पार्षद अकील अहमद तथा रहीस सामी ने भी कई मामलों को उठाया। इस पर सभापति ने कहा कि हो सकता है पत्र उन तक नहीं पहुंंचे हों, ऐसे में उनको फोन पर ही सूचित कर देती तो कार्य कराने में कोई आपत्ति नहीं है। सभी के वार्डों में समान रूप से कार्य कराए जा रहे हैं। छीतरिया ताल में चलेंगी पैडल बोटआयुक्त लजपाल सिंह ने बताया कि बोर्ड बैठक में मचकुण्ड के पीछे छीतरिया ताल में पैडल बोट चलाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इसके लिए अनुभवी कम्पनियों से टेण्डर किया जाएगा। जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। हालांकि गत बजट बैठक में भी छीतरिया ताल में पैडल बोट चलाने का अनुमोदन किया गया था, लेकिन एक वर्ष बाद फिर से प्रस्ताव लिया गया है। इन बिंदुओं पर भी हुई चर्चा बैठक में धौलपुर क्षेत्र के जोनल प्लान के अनुमोदन पर चर्चा की गई। जिससे शहर के हर जोन में हर सुविधा विकसित की जा सके। वहीं सूर्य नगर आवासीय योजना जिरौली के नीलामीशुदा भूखण्ड का नियमितीकरण, आरएसी बटालियन को भूआवंटन, ऑडिट पैरा निस्तारण के लिए अनुमोदन, धौलपुर नगरपरिषद में विगत दस वर्ष से कार्यरत संविदा व ठेकाकर्मी की सूचना राज्य सरकार को भेजने, सभी वार्डों से कचरा संग्रहण कर, सूखा व गीला कचरा डम्पिंग यार्ड तक पहुंचाने के लिए, मैन रोड पर मेकेनिकल स्वीपिंग कार्य पर चर्चा की गई। साथ ही क्षेत्र में अमृत योजना द्वितीय फेज के तहत सीवरेज का कार्य अनुमोदन पर विचार किया गया। इसके अलावा नगरपरिषद की ओर से कचरा संग्रहण के लिए आठ ऑटो टिपर क्रय करने का निर्णय किया गया।

बिना चर्चा नगरपरिषद का 110 करोड़ का बजट पारित शहर में गंदगी को लेकर पार्षदों ने घेरा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
