scriptCrores were bid in Shaan, now not even the sale of lakhs | शान में लगाई करोड़ों की बोली, अब लाखों की बिक्री तक नहीं | Patrika News

शान में लगाई करोड़ों की बोली, अब लाखों की बिक्री तक नहीं

locationधौलपुरPublished: Aug 27, 2023 07:53:00 pm

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

धौलपुर. जिले में आबकारी विभाग के शराब ठेके नए खिलाडिय़ों ने बड़ी बोलियां लगाकर तो ले लिए लेकिन अब ये ठेके इनके लिए ही गले की हड्डी बन गए हैं। इसकी वजह बिक्री से कई गुना अधिक की बोली लगाकर दुकान उठाना है।

Crores were bid in Shaan, now not even the sale of lakhs
धौलपुर. जिले में आबकारी विभाग के शराब ठेके नए खिलाडिय़ों ने बड़ी बोलियां लगाकर तो ले लिए लेकिन अब ये ठेके इनके लिए ही गले की हड्डी बन गए हैं। इसकी वजह बिक्री से कई गुना अधिक की बोली लगाकर दुकान उठाना है। अब हालत ये है कि शराब की दुकानों पर बिक्री नहीं होने से ठेकेदारों के पसीने छूट रहे हैं। उधर, आबकारी विभाग लगातार बिक्री बढ़ाने के लिए दवाब बना रहा है। ऐसे में कई ठेकेदारों की हालत खराब हो रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.