बेटी ने एक दिन नहीं बनाया खाना, मां ने डांटा तो चली गई घर से
धौलपुर. राजाखेड़ा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका की ओर से घर में खाना नहीं बनाने पर मां ने डांट दिया तो वह घर से चली गई। इस पर माता-पिता ने अपहरण का मामला भी दर्ज करा दिया। अब पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब कर उसे बाल कल्याण समिति धौलपुर के समक्ष पेश किया तो मामला सामने आया है। फिलहाल उसे अस्थायी तौर पर मां पिता के सुपुर्द किया गया है। उसके 164 के बयान कराए जाएंगे।

बेटी ने एक दिन नहीं बनाया खाना, मां ने डांटा तो चली गई घर से
धौलपुर. राजाखेड़ा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका की ओर से घर में खाना नहीं बनाने पर मां ने डांट दिया तो वह घर से चली गई। इस पर माता-पिता ने अपहरण का मामला भी दर्ज करा दिया। अब पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब कर उसे बाल कल्याण समिति धौलपुर के समक्ष पेश किया तो मामला सामने आया है। फिलहाल उसे अस्थायी तौर पर मां पिता के सुपुर्द किया गया है। उसके 164 के बयान कराए जाएंगे।
बाल कल्याण समिति सदस्य गिरीश गुर्जर ने बताया कि राजाखेड़ा थाना की ओर से बाल कल्याण समिति के समक्ष बालिका को पेश किया गया। बालिका के लिए घर वालों ने राजाखेड़ा थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवा रखा था। माता-पिता दोनों राजाखेड़ा स्थिति एक भट्टे पर मजदूरी करके पेट पालन करते है। उनके पीछे घर का काम घर की बड़ी बेटी संभालती है। एक दिन मां ने खाना न बनाने पर अपनी नाबालिग बेटी को डांट लगा दी। जिससे वह नाराज होकर घर से चली गई। करीब 5 दिन बाद थाने द्वारा बालिका को दस्तयाब कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया है। पिता ने बालिका की सुपुर्दगी के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया। जिसमें उसने बताया कि उसकी बेटी घर से नाराज हो कर चली गई थी। इसलिए मामले में अग्रिम कार्यवाही भी नहीं चाहते। सदस्य गिरीश गुर्जर ने 164 सीआरपीसी के बयानों तक बालिका को अस्थाई सुपुर्दगी में दिया है। 164 सीआरपीसी के बयानों के बाद बालिका को पेश किया जाएगा। सदस्य गुर्जर ने चाइल्ड लाइन की काउंसलर दीक्षा सैन से करवाई। जिसमें मामले की वास्तविकता का पता चला कि बेटी को मां द्वारा एक दिन का खाना ना बनाने के चक्कर में बुरी तरह डाटा गया था। इसलिए वह नाराज होकर घर से चली गई थी। उसका कोई अपहरण नहीं हुआ है। काउंसलिंग के बाद बालिका को माता-पिता को अस्थाई सुपुर्द कर दिया गया है
अब पाइए अपने शहर ( Dholpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज