बास्केटबॉल में बेटियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, सुपर लीग में बनाया स्थान
धौलपुरPublished: Nov 17, 2021 07:55:27 pm
राज्य स्तरीय बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता


बास्केटबॉल में बेटियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, सुपर लीग में बनाया स्थान
बास्केटबॉल में बेटियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, सुपर लीग में बनाया स्थान राज्य स्तरीय बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता धौलपुर. 65वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी 17 एवं 19 वर्षीय बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को राज्य की बेटियों ने लीग मैचों में रोमांचक प्रदर्शन कर सुपर लीग में जगह बनाई। लीग मैंचों का शुभारंभ मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद शर्मा, रमेश चंद भानु, प्रतियोगिता संयोजिका रमन परमार एवं खेल प्रभारी विजय शर्मा ने खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त कर किया।रोमांचक लीग मैंचों में 17 वर्ष में अजमेर ने धौलपुर को 34-0 से, झुंझुनूं ने पाली को 17-5 से, बीकानेर ने राजसमन्द को 26-4 से, जयपुर ने श्रीगंगानगर को 46-4 से, हनुमानगढ़ ने भीलवाड़ा को 39-10 से हरा सुपर लीग में स्थान बनाया।19 वर्ष में सादुर्ल स्पोट्र्स बीकानेर ने अजमेर को 14-12 से, राजसमन्द ने बाडमेर को 23-3 से, सीकर ने डूंगरपुर को 33-2 से सार्दुल स्पोट्र्स बीकानेर ने बीकानेर को 24-2 से हराया।इस अवसर पर मैदान प्रभारी अजय बघेल, राकेश परमार, भूपेंद्र राणा, ब्रजेन्द्र सिंह, प्रारम्भिक शिक्षा के खेल प्रभारी चोबसिंह, मनोज शर्मा, रवि मोहन त्रिवेदी, विमल शर्मा, हेमन्त परमार, अशोक मीणा, सौरभ गुर्जर, रमाकांत शर्मा, रतन सिंह लोधी, मातादीन शर्मा, गजेंद्र शर्मा, पप्पू सिंह सिकरवार, अजय चौधरी, प्रबोध शर्मा, ब्रजेश उपाध्याय, सुनीत सक्सेना, राजीव तोमर आदि मौजूद थे।