scriptDead body of missing youth found in Parvati river | दो दिन से लापता युवक का शव पार्वती नदी में मिला | Patrika News

दो दिन से लापता युवक का शव पार्वती नदी में मिला

locationधौलपुरPublished: Dec 11, 2022 08:44:19 pm

Submitted by:

rohit sharma

कौलारी थाना क्षेत्र के मालोनी खुर्द पार्वती नदी की रपट के निकट एक 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से हडक़ंप मच गया। मृतक की शिनाख्त क्षेत्र के गांव बहरावती निवासी के रूप में हुई।

दो दिन से लापता युवक का शव पार्वती नदी में मिला
दो दिन से लापता युवक का शव पार्वती नदी में मिला
धौलपुर. कौलारी थाना क्षेत्र के मालोनी खुर्द पार्वती नदी की रपट के निकट एक 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से हडक़ंप मच गया। मृतक की शिनाख्त क्षेत्र के गांव बहरावती निवासी के रूप में हुई। युवक दो दिन से लापता बना हुआ था। मृतक के मानसिक रूप से बीमार होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार लोगों ने रविवार सुबह मालोनी खुर्द पार्वती नदी की रपट के पास एक युवक का शव पड़ा देखा। जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एएसआई सत्य प्रकाश शर्मा मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त कराई। जिस पर मृतक की शिनाख्त भीकम पुत्र रामखिलाड़ी लोधा निवासी बहरावती के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि युवक भीकम मानसिक रूप से बीमार बताया चल रहा था। परिजन उसका उपचार करा रहे थे। वह अचानक 2 दिन पूर्व शाम के समय घर से लापता हो गया। उसकी तलाश की पर कोई पता नहीं चला। रविवार सुबह परिजनों को सूचना मिली कि नदी किनारे शव मिला है। जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसकी शिनाख्त भीकम के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.