scriptचंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर उठाई आजाद चौक की मांग | Demand for Azad Chowk raised on Chandrashekhar Azad's sacrifice day | Patrika News

चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर उठाई आजाद चौक की मांग

locationधौलपुरPublished: Mar 01, 2021 11:09:15 am

Submitted by:

Naresh

धौलपुर. चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर शहर के युवाओं ने बजरंग दल के तत्वावधान में बलिदान दिवस मनाया। युवाओं द्वारा चंद्रशेखर आजाद को पुष्प अर्पित कर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। समाजसेवी मुकेश शर्मा ने आजाद की जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा आजाद युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं

Demand for Azad Chowk raised on Chandrashekhar Azad's sacrifice day

चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर उठाई आजाद चौक की मांग

चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर उठाई आजाद चौक की मांग

धौलपुर. चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर शहर के युवाओं ने बजरंग दल के तत्वावधान में बलिदान दिवस मनाया। युवाओं द्वारा चंद्रशेखर आजाद को पुष्प अर्पित कर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। समाजसेवी मुकेश शर्मा ने आजाद की जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा आजाद युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। युवाओं के जीवन में उनके जीवन चित्रण का स्मरण अति आवश्यक है। इसी क्रम में पार्षद राम कुमार शर्मा ने कहा आजाद ने अपने जीवन में एक विशेष कथन का प्रयोग किया। दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे आजाद हैं, आजाद थे और आजाद ही रहेंगे। उसी प्रकार आज के युवा भी राजनीतिक बेडिय़ों से आजादी पाकर राष्ट्रहित सर्वोपरि मानकर अपने जीवन को संकल्पित करें। इसी क्रम में विप्र फाउंडेशन युवा मंच जिला अध्यक्ष विप्र संजीव ने कहा कि आज जो दिन हमें जो सुकून से जीए जा रहे है, वह इतनी आसानी से हमें प्राप्त नहीं हुआ। इसमें अनगिनत शहीदों का बलिदान देश के लिए हुआ। हमें उनकी जीवनी का स्मरण करते हुए सदैव राष्ट्रभक्ति की ओर प्रेरित रहना चाहिए। समापन करते हुए बजरंग दल के जिला सहसंयोजक राम शर्मा ने कहा कि विगत वर्षों से चली आ रही आजाद चौक की मांग को दोहराते हुए शासन एवं प्रशासन से यह अपील की, की धौलपुर का बड़ा ही दुर्भाग्य है बलिदानियों के नाम पर किसी मुख्य बाजार चौक नामकरण करने के लिए आज का युवा कई वर्षों से संघर्ष कर रहा है। यह एक विचारणीय प्रश्न है। शासन और प्रशासन दोनों के समक्ष और धौलपुर के युवाओं के लिए भी। हमको जागरूक होकर मुखर होकर इस आवाज को बुलंद करना होगा। शहर के विभिन्न चौराहों का नाम शहीदों के नाम से करवाना होगा। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ महेश राजावत, आजाद मंच के अशोक सिकरवार, सरमथुरा प्रखंड संयोजक शिवम खेमरिया, संतोष खलीफा, राष्ट्रीय जन संघ संयोजक धीरज शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो