scriptमन में ठानी और 20 लाख से बना दिया भव्य मंदिर | Determined in mind and built a grand temple with 20 lakhs | Patrika News

मन में ठानी और 20 लाख से बना दिया भव्य मंदिर

locationधौलपुरPublished: Oct 20, 2021 08:20:40 pm

Submitted by:

Naresh

बाड़ी . मन में हो विश्वास और दृढ़ संकल्प हो तो हर मंजिल आसान हो जाती है। कुछ ऐसी ही लगन और संकल्प से शहर के मातारानी बीजासेन के भक्तों ने मंदिर की सूरत बदलने का काम किया है। छोटी सी तिवरिया में स्थापित 600 वर्ष पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार कराकर श्रद्धालुओं ने विशाल और नयनाभिराम मंदिर बना दिया है। शहर के मोहल्ला

Determined in mind and built a grand temple with 20 lakhs

मन में ठानी और 20 लाख से बना दिया भव्य मंदिर

मन में ठानी और 20 लाख से बना दिया भव्य मंदिर

– 600 वर्ष पुराने बीजासन मंदिर का कराया जीर्णोद्धार

बाड़ी . मन में हो विश्वास और दृढ़ संकल्प हो तो हर मंजिल आसान हो जाती है। कुछ ऐसी ही लगन और संकल्प से शहर के मातारानी बीजासेन के भक्तों ने मंदिर की सूरत बदलने का काम किया है। छोटी सी तिवरिया में स्थापित 600 वर्ष पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार कराकर श्रद्धालुओं ने विशाल और नयनाभिराम मंदिर बना दिया है। शहर के मोहल्ला गुमट से आगे है छीतरपुरा-रानपुर रोड पर 8 घरों की बस्ती के पास बीजासेन माता का मंदिर बना हुआ है।…………..मांगलिक कार्य से पूर्व लगाते हैं हाजिरीश्रद्धालु बताते हैं कि यह कुल देवी माता का मंदिर है। हर परिवार में होने वाले मांगलिक कार्य से पहिले यहां हाजिरी लगती है। नवविवाहित युगल दंपती को मां कैलादेवी की चौखट पर ढोक दिलवाने से पहले मां बीजासेन के मंदिर पर आकर आशीर्वाद लेना पड़ता है। अब 600 वर्ष पुराने इस मंदिर की थोड़े से ही समय में काया पलट हो गई है। श्रद्धालु बताते हैं कि पहले यह मंदिर छोटी सी तिवरिया में था, जहां कफी कम श्रद्धालु पहुंच पाते थे ।…भामाशाह के सहयोग से नयनाभिराम बना मंदिरशहर के भामाशाहों ने जब इस मंदिर की सुध ली तो थोड़े से ही समय में 20 लाख रुपए की लागत से नयनाभिराम मंदिर बनकर तैयार हो गया। यहां जिले के अलावा निकटवर्ती जिलों के श्रद्धालु मातारानी के दर्शन को आने लगे हैं। बीजासिन मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए निर्माण कमेटी में बिष्णु बंसल (मेंबर), रामजी लाल पटवारी, कमलेश कुमार सीमेंट, प्रमोद कोठारी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद गोयल, प्रमुख समाजसेवी श्रीनिवास मित्तल, राम बंसल ममौधनियां एवं सेठ गोविन्द गर्ग आदि हैं।यह बोले श्रद्धालुमां हर मुराद पूरी करती है। यहां आने वाले का हर सपना साकार होता है। अभी 15 लाख रुपए के जन सहयोग की महती आवश्यकता है, जिससे शेष काम पूरा किया जाएगा। मंदिर के सभी खंभों पर ग्रेनाइट और परिक्रमा मार्ग पर कोटा स्टोन कराना शेष है ।- श्रीनिवास मित्तल, सदस्य मंदिर कमेटी।मां की अदालत में हर बात की सुनवाई होती है। चैत्र व अश्विन माह में लगने वाली बीजासेन की जात करने से सारे संकट मिट जाते हैं।- विष्णु बंसल, सदस्य मंदिर कमेटीहमारी अनेक पीढिय़ों ने इस मंदिर की ढोक लगाई है। बीजासेन माता मंदिर की ओर जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन को भी अपनी भागीदारी निभानी चाहिए ।- कमलेश कुमार सीमेंट वाले, सदस्य मंदिर कमेटी।मेरा पूरा जीवन माता रानी के श्री चरणों में अर्पित है। मंदिर निर्माण कमेटी की ओर से कराए गए जीर्णोद्धार के बाद श्रध्दालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है।- विष्णु, मुख्य पुजारी।इस मंदिर की देहात क्षेत्र में काफी समय से गहरी आस्था है। मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद श्रध्दालुओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है।

ट्रेंडिंग वीडियो