scriptDevelopment is still far from the threshold of the village, a round of | विकास अभी गांव की दहलीज से दूर, ग्रामीण क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू | Patrika News

विकास अभी गांव की दहलीज से दूर, ग्रामीण क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू

locationधौलपुरPublished: Nov 21, 2023 07:48:30 pm

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

- ग्रामीण क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव को चर्चाओं का दौर शुरू

- उधर, प्रत्याशी मतदाताओं से सुबह-सुबह ही घर-घर जाकर कर रहे संपर्क

Development is still far from the threshold of the village, a round of discussions has started regarding assembly elections in rural areas
rajsthan assembly elections news dholpur: धौलपुर. विधानसभा चुनाव के अब केवल पांच दिन ही बचे हैं। प्रचार जोर शोर से शुरू हो गया है। सुबह-सुबह गांव में सोते हुए मतदाताओं को प्रत्याशी उठा रहे हैं। अब कम समय रहने के चलते अब गांव में लोग एकत्रित होकर चुनावी मुद्दों पर चर्चा करने लगे हैं। सोमवार को पत्रिका टीम ने धौलपुर विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों में मतदाताओं का मिजाज जाना। ग्रामीणों का कहना था कि सरकार की योजना तो गांव तक पहुंच गई लेकिन अभी भी विकास मंद हैं। वहीं, कुछ गांव में मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंच सकी हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.