script

धौलपुर-सरमथुरा-करौली- गंगापुरसिटी रेल परियोजना का कार्य होगा शुरू, रेलवे ने मांगी निविदा

locationधौलपुरPublished: Oct 31, 2020 04:53:52 pm

धौलपुर. करौली-धौलपुर की महत्वपूर्ण धौलपुर-सरमथुरा- करौली – गंगापुरसिटी रेल परियोजना का कार्य शीघ्र शुरू होगा। इसके लिए रेलवे ने निविदा भी मांग ली है। करौली-धौलपुर सांसद डा. मनोज राजोरिया ने बताया कि इस संबंध में उपमुख्य अभियंता (निर्माण) ग्वालियर उत्तर मध्य रेलवे ने जानकारी दी है कि परियोजना का संशोधित एस्टीमेट रेलवे बोर्ड में स्वीकृति के लिए अंतिम स्तर पर है। इस योजना के संबंध में अर्थ वर्क, छोटे एवं बड़े पुलों के लिए निविदा आमंत्रित की गई हैं। जो 17 नवम्बर को खुलेंगी।

Dhaulpur-Sarmathura-Karauli-Gangapurcity rail project will start, railway asked for tender

धौलपुर-सरमथुरा-करौली- गंगापुरसिटी रेल परियोजना का कार्य होगा शुरू, रेलवे ने मांगी निविदा

धौलपुर-सरमथुरा-करौली- गंगापुरसिटी रेल परियोजना का कार्य होगा शुरू, रेलवे ने मांगी निविदा
धौलपुर. करौली-धौलपुर की महत्वपूर्ण धौलपुर-सरमथुरा- करौली – गंगापुरसिटी रेल परियोजना का कार्य शीघ्र शुरू होगा। इसके लिए रेलवे ने निविदा भी मांग ली है। करौली-धौलपुर सांसद डा. मनोज राजोरिया ने बताया कि इस संबंध में उपमुख्य अभियंता (निर्माण) ग्वालियर उत्तर मध्य रेलवे ने जानकारी दी है कि परियोजना का संशोधित एस्टीमेट रेलवे बोर्ड में स्वीकृति के लिए अंतिम स्तर पर है। इस योजना के संबंध में अर्थ वर्क, छोटे एवं बड़े पुलों के लिए निविदा आमंत्रित की गई हैं। जो 17 नवम्बर को खुलेंगी।
राजोरिया ने बताया कि इसके अलावा परियोजना के लिए 35 किलोमीटर भूमि की अवाप्ति के प्रस्ताव उपमुख्य अभियंता (निर्माण) उत्तर मध्य रेलवे ग्वालियर द्वारा जिला कलक्टर धौलपुर को प्रेषित किए हैं। अभी तक इस रेल परियोजना के लिए उत्तर मध्य रेलवे द्वारा उपमुख्य अभियंता (निर्माण) ग्वालियर (म.प्र.) को इस के लिए प्रभारी बनाया गया था। निविदा प्रक्रिया के बाद परियोजना को गति देने के लिए इसकी जिम्मेदारी उपमुख्य अभियन्ता आगरा को दी गई है। सांसद ने इस परियोजना के कार्य को आरंभ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रेल मंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद दिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो