scriptDholpur gas power thermal plant, which was closed for three years, sta | तीन साल से बंद धौलपुर गैस बिजली तापीय प्लांट शुरू, बिजली संकट से मिलेगी राहत | Patrika News

तीन साल से बंद धौलपुर गैस बिजली तापीय प्लांट शुरू, बिजली संकट से मिलेगी राहत

locationधौलपुरPublished: Sep 22, 2023 11:44:52 am

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

- राज्य सरकार के निर्देश पर महज 20 दिन शुरू की 110 मेगावाट की पहली इकाई

- 330 मेगावाट के प्लांट की एक दिन में 7.92 मिलियन यूनिट उत्पादन क्षमता

 Dholpur gas power thermal plant, which was closed for three years, starts, will get relief from power crisis.
Dholpur Combined Cycle Power Project news:धौलपुर. शहर में पुरानी छावनी स्थित करीब तीन साल से बंद पड़ा धौलपुर कंबाइंड साइकिल पावर परियोजना की एक इकाई गुरुवार शाम से वापस शुरू हो गई। यह इकाई 110 मेगावाट की है जबकि प्लांट की क्षमता 330 मेगावाट है जिसकी विद्युत उत्पादन क्षमता 7.92 मिलियन यूनिट प्रतिदिन है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में विद्युत आपूर्ति की मांग बढऩे पर राज्य सरकार ने गत दिनों गैल इण्डिया से गैस उपलब्ध करवा कर परियोजना को चालू करवाने के निर्देश दिए थे। पहली इकाई के शुरू होने से राज्य को अतिरिक्त बिजली मिल सकेगी। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि. (आरवीयूएन) के अधिकारियों का कहना है कि दो अन्य इकाइयों इसी माह के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.