scriptचिकित्सक अपहरण मामले को लेकर धौलपुर पुलिस टीम का आगरा में सम्मान | Dholpur police team respected in Agra regarding doctor kidnapping case | Patrika News
धौलपुर

चिकित्सक अपहरण मामले को लेकर धौलपुर पुलिस टीम का आगरा में सम्मान

धौलपुर. बीते सप्ताह आगरा से अपहृत हुए चिकित्सक डॉ. उमाकांत गुप्ता को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल रिहा कराने वाले धौलपुर के पुलिस अधिकारियों, जवानों एवं आगरा पुलिस का गुरूवार शाम आगरा में सम्मान समारोह आयोजित किया। समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व

धौलपुरJul 23, 2021 / 11:10 pm

Naresh

Dholpur police team respected in Agra regarding doctor kidnapping case

चिकित्सक अपहरण मामले को लेकर धौलपुर पुलिस टीम का आगरा में सम्मान

चिकित्सक अपहरण मामले को लेकर धौलपुर पुलिस टीम का आगरा में सम्मान
– थाना निहालगंज के चारों पुलिसकर्मियों की विशेष पदोन्नति के लिए डीजीपी उत्तरप्रदेश करेगें डीजीपी राजस्थान को सिफारिश
धौलपुर. बीते सप्ताह आगरा से अपहृत हुए चिकित्सक डॉ. उमाकांत गुप्ता को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल रिहा कराने वाले धौलपुर के पुलिस अधिकारियों, जवानों एवं आगरा पुलिस का गुरूवार शाम आगरा में सम्मान समारोह आयोजित किया। समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में आपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले जिला पुलिस के अधिकारियों, जवानों एवं आगरा पुलिस टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान एडीजी आगरा पुलिस राजीव कृष्ण ने धौलपुर पुलिस टीम के कार्य की जमकर सराहना करते हुए चिकित्सक को सकुशल रिहा कराने में विशेष भूमिका निभाने वाले थाना निहालगंज पुलिस के गश्ती दल के सदस्यों हैड कांस्टेबल दयालचंद, कांस्टेबल ब्रजकिशोर, श्रीराम व चालक ललितकिशोर को उत्तरप्रदेश पुलिस की तरफ 10-10 हजार रूपए के नकद पुरस्कार देने की घोषणा की एवं उन्होंने बताया है कि उक्त चारों पुलिस कर्मियों को विशेष पदोन्नति दिये जाने के लिए डीजीपी उत्तरप्रदेश, डीजीपी राजस्थान को सिफारिश करेगें। इसके साथ ही आगरा के चिकित्सकों ने धौलपुर पुलिस टीम के कार्य को असाधारण बताते हुए बेहतरीन कार्य के लिए जिला पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया एवं पुलिस टीम को 1 लाख रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Home / Dholpur / चिकित्सक अपहरण मामले को लेकर धौलपुर पुलिस टीम का आगरा में सम्मान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो