scriptधौलपुर प्रीमियर लीग: अजू क्रिकेट क्लब ने चंद्रमल सुपरकिंग को 5 विकेट से दी शिकस्त….देखें वीडियो | Dholpur Premier League: Aju Cricket Club defeated Chandramal Superking | Patrika News

धौलपुर प्रीमियर लीग: अजू क्रिकेट क्लब ने चंद्रमल सुपरकिंग को 5 विकेट से दी शिकस्त….देखें वीडियो

locationधौलपुरPublished: Jan 21, 2023 06:59:53 pm

Submitted by:

Naresh

– फाइनल में किया प्रवेश
#Dholpur Premier League: धौलपुर. नगर परिषद धौलपुर की सहभागिता से इंदिरा गांधी स्टेडियम में चल रही धौलपुर प्रीमियर लीग में चंद्रमल सुपर किंग और अजू क्रिकेट क्लब जिरौली के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच हुआ। जिसमें अजू क्रिकेट क्लव ने सुपरकिंग को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला रविवार को आयोजित होगा।

 Dholpur Premier League: Aju Cricket Club defeated Chandramal Superking by 5 wickets....watch video

धौलपुर प्रीमियर लीग: अजू क्रिकेट क्लब ने चंद्रमल सुपरकिंग को 5 विकेट से दी शिकस्त….देखें वीडियो

धौलपुर प्रीमियर लीग: अजू क्रिकेट क्लब ने चंद्रमल सुपरकिंग को 5 विकेट से दी शिकस्त….देखें वीडियो


– फाइनल में किया प्रवेश


#Dholpur Premier League: धौलपुर. नगर परिषद धौलपुर की सहभागिता से इंदिरा गांधी स्टेडियम में चल रही धौलपुर प्रीमियर लीग में चंद्रमल सुपर किंग और अजू क्रिकेट क्लब जिरौली के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच हुआ। जिसमें अजू क्रिकेट क्लव ने सुपरकिंग को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला रविवार को आयोजित होगा।
लीग मीडिया प्रभारी शशांक शर्मा ने बताया दूसरा सेमीफाइनल चंद्रमल सुपर किंग और अजू क्रिकेट क्लब जिरौली के बीच हुआ। जिसमें चंद्रमल सुपर किंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चंद्रमल सुपर किंग की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना सके। टीम की ओर से सौरभ पोसवाल में सबसे ज्यादा 25 रन और सत्यपाल में 21 रनों का योगदान दिया। अजू क्रिकेट क्लब के लिए अमित शर्मा ने 4 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अजू क्रिकेट क्लब ने 18.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाकर 5 विकेट से यह मैच अपनी झोली में डाल लिया। टीम के लिए सबसे ज्यादा सुनील कुशवाहा 41 रनों का योगदान दिया। चंद्रमल सुपर किंग के लिए शैलेंद्र ने 4 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया। अजू क्रिकेट क्लब के अमित शर्मा और सुनील कुशवाहा को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के निर्णायक फारुख मिर्जा और विक्रम गहलोत रहे। मुख्य अतिथि डॉ.समरवीर सिंह और देवेन्द्र गुर्जर और हरेंद्र गुर्जर मंच पर उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला स्पाइसी स्ट्राइकर्स व अज्जू क्रिकेट क्लब के मध्य खेला जाएगा।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hg9vv
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो