scriptधौलपुर से एक कविता रोज….आजादी | dholpur se ek kavita roj... ajadi | Patrika News

धौलपुर से एक कविता रोज….आजादी

locationधौलपुरPublished: Sep 30, 2020 05:18:25 pm

Submitted by:

Naresh

वो आजादी बहिश्तों की हवाएं दम भरें जिसकावो आजादी फरिश्ते अर्श पर चर्चा करें जिसकावो आजादी शराफत जिसकी खातिर जान तक दे देजवानी जीस्त के उभरे हुए अरमान तक दे दे

dholpur se ek kavita roj... ajadi

धौलपुर से एक कविता रोज….आजादी

धौलपुर से एक कविता रोज….आजादी

वो आजादी बहिश्तों की हवाएं दम भरें जिसका
वो आजादी फरिश्ते अर्श पर चर्चा करें जिसका
वो आजादी शराफत जिसकी खातिर जान तक दे दे
जवानी जीस्त के उभरे हुए अरमान तक दे दे
वो आजादी, परिन्दें जिसकी धुन में गीत गाते हैं
वो आजादी, सितारे जिसकी लौ में जगमगाते हैं
वो आजादी, जो सावन की घटाएं बन के छाती है
वो आजादी, हवा में जिसकी खेती लहलहाती है
वो आजादी, जो गुलजारों में खुशबू बनके रहती है
वो आजादी, कली भी जिसके बल पे, तनके रहती है
वो आजादी, मिली हमको बड़ी कुर्बानियां देकर
लुटाकर अपने मोती, लाजपत की पसलियां देकर
भगत, उधम, सुभाष, आजाद क्या खोए नहीं हमने
लहू से सींच दी जलियांवाला की जमीं हमने
विदेशी माल की घर-घर जलाईं होलियां हमने
निहत्थे थे, पर आगे बढक़े खाईं गोलियां हमने
जमाने को नया इक रास्ता दिखला दिया हमने
अहिंसा और सत्य के बल पे जीता मोर्चा हमने
हमारे दिल से पूछो दिल पे क्या-क्या जख्म खाए हैं
मिला जो कुछ उसी को अब कलेजे से लगाए हैं
वो दिन आया कि अपना देश, आज आजाद ए कामिल है
नया सिक्का नई अजमत नई तौकीर हासिल है
हिमालय की तरह दुनिया में आज ऊंचा है सर अपना
कि राज अपना है, काज अपना है, घर अपना है, दर अपना
खड़े होंगे अब अपने पांव पर, हम अपनी ताकत से
करेंगे देश को आजाद गुरबत से, जहालत से
कोई भारत में अब दुख से तड़पता रह नहीं सकता
गुलामी ऐसी आजादी से अच्छी कह नहीं सकता
किसी के सामने अब अपनी गर्दन झुक नहीं सकती
खुदा चाहे तो भारत की तरक्की रुक नहीं सकती।
कवि सुनील मंसूरी राजाखेड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो