script

धौलपुर से एक कविता रोज…… घड़ियाली आंसू

locationधौलपुरPublished: Sep 22, 2020 04:21:32 pm

कुछ नेताओं ने मंहगाई पर विचार गोष्ठी का आयोजन करायासभी पार्टियों के नेताओं सहित कुछ समाज सेवियों को भी बुलायाबढ़ती मंहगाई पर सभी घडियाली आंसू वहाने लगेएक से एक बढकर कारण बताने लगे

dholpur se ek kavita roj... ghadiyali aansu

धौलपुर से एक कविता रोज…… घड़ियाली आंसू


धौलपुर से एक कविता रोज…… घड़ियाली आंसू

कुछ नेताओं ने मंहगाई पर विचार गोष्ठी का आयोजन कराया
सभी पार्टियों के नेताओं सहित कुछ समाज सेवियों को भी बुलाया
बढ़ती मंहगाई पर सभी घडियाली आंसू वहाने लगे
एक से एक बढकर कारण बताने लगे
एक नेता बोला बढ़ती महंगाई बढ़ती जनसंख्या का परिणाम है
दूसरे ने टोका ये समस्या अपनी थोड़े ही है ये तो आम है
अपनी सेहत पर क्या फर्क पड़ता है
मंहगाई से नेता नहीं आम आदमी मरता है
इससे हमे क्या लेन देन है
ये तो परमात्मा की देन है
हमारे जितने बच्चे होंगे उतनी अच्छी सरकार चलेगी
किसी बिपक्षी को समर्थन के लिये खरीदने की जरूरत नहीं पडेगी
रही बात समस्या की चुनाब के वक्त उठा लेंगे
जनता को पाँच वर्ष के लिये उल्लू बना देंगे
तभी एक समाज सेवी बोला जनता के साथ धोखा मत करो
कम से कम ऊपर वाले से तो डरो
समाज सेवी की बात सुनकर एक नेता को गुस्सा आया
उसने समाज सेवी को अपने पास बुलाया
सभी नेताओं का गुट एक हो गया
समाज सेवी थर थर काँपने लगा उसका सारा जोश खो गया
नेताओं ने उसे कुछ इस तरह डाँटा
एक ने कपडे़ फाडे़ दूसरे ने बाजू में काटा
बाजू में काटते ही समाज सेवी रो गया
और गिर पडा़ वही बेहोश हो गया
एक नेता बोला होश में लाओं इसे हम बतायेंगे
सरकार की तरह पहले इसके जीवन को समर्थन देंगे फिर गिरायेंगे
डाक्टरों को बुलाया
काफी प्रयाह के बाद समाज सेवी होश में आया
रिपोर्ट देखकर डाक्टर डर गये
इसके तो रक्त में बिषाक्त कीटाणु प्रवेश कर गये
डाक्टरों ने दाव पेच लडा़या
तब जाकर समाज सेवी होश में आया
होश में आते ही समाज सेवी डरने लगा
पागलों जैसी हरकत करने लगा
डाक्टर समझ गये स्थिति बिल्कुल साफ है
काटने वाला कुत्ते का भी बाप है।
के के-राजस्थानी
राजाखेडा़, धौलपुर (राजस्थान)
मोबा. 8010227228

ट्रेंडिंग वीडियो