- देशभर में बढ़ी बेरोजगारी और महंगाई धौलपुर. शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला ने करौली हिंसा को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे समाज में वैमनस्यता फैलाने का काम करते हैं। भारतीय संस्कृति का ध्येय वाक्य वसुधैव कुटुम्बकम है लेकिन, भाजपा हमेशा फिरकापरस्ती की बात करती है। भाजपा ने देश के विकास के लिए तो कुछ किया नहीं हर दो-चार महीने में ऐसे शिगूफे छोड़ती रहती है। जिससे लोगों का ध्यान महंगाई और बेरोजगारी जैसे बुनियादी मुद्दों से हटाया जा सके। कल्ला ने यहां शुक्रवार को धौलुपर प्रवास पर राजस्थान पत्रिका से विशेष बातचीत में कहा कि अनेकता में एकता भारत की विशेषता है। यहां सभी जाति-धर्मों के लोग शांतिपूर्वक मिलजुल कर रहते हैं। सभी ने देश की आजादी में योगदान दिया है। इस आजादी का अक्षुण्ण रखने के लिए सभी का एकजुट होकर रहना जरूरी है। प्रधानमंत्री मोदी को चाहिए कि वे आगे आएं और कहें कि हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खोले जाएंगे बंद स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा के शासन में कई स्कूलों को जबरन बंद कर दिया गया। इससे कई बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने दूर जाना पड़ रहा है। विभाग ने अब ऐसे स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी कर ली है। ऐसे स्कूलों की सूची बनाई जा रही है। जल्द ऐसे स्कूलों को फिर से खोला जाएगा। ट्रांसफर नीति तैयार, अप्रूव होने पर इसी से स्थानांतरणशिक्षा विभाग में स्थानांतरण नीति पर कल्ला ने कहा कि पॉलिसी बनाकर सौंप दी गई है। सरकार व मुख्यमंत्री के स्तर पर इसके स्वीकृत होने के बाद बैन खुलने पर इसी के आधार पर शिक्षकों के स्थानांतरण किए जाएंगे। प्रदेश के स्कूलों में स्टाफ की कमी पर शिक्षामंत्री ने कहा कि स्टाफ की कमी को भी जल्द पूरा किया जाएगा। रीट से पदों को भरा जाएगा। इसके साथ ही स्टाफिंग पैटर्न से भी पदों को भरा जाएगा। धौलपुर में शिक्षा विभाग अधिकारियों की कमी पर कल्ला ने कहा कि डीपीसी लगभग पूरी हो चुकी हैं। जल्द ही और डीपीसी भी की जाएंगी। ऐसे में प्रदेशभर में नए अधिकारी मिलेंगे और पदों को भरा जा सकेगा।