scriptवैवाहिक सीजन में आज व कल दुकानों को दी छूट | Discounts given to shops today and tomorrow in matrimonial season | Patrika News

वैवाहिक सीजन में आज व कल दुकानों को दी छूट

locationधौलपुरPublished: Apr 21, 2021 09:27:52 pm

Submitted by:

Naresh

धौलपुर. वर्तमान में वैवाहिक सीजन को देखते हुए सम्पूर्ण जिले में 22 एवं 23 अप्रेल को चयनित दुकानें खोली जाएगी। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि प्रात: 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक परचून, डेयरी, सब्जी, मिठाई की दुकानें अनुमत होगी। दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक ज्वैलरी, रेडीमेड गारमेण्ट, कपड़ा एवं टेलर की दुकानें अनुमत होंगी।

 Discounts given to shops today and tomorrow in matrimonial season

वैवाहिक सीजन में आज व कल दुकानों को दी छूट

वैवाहिक सीजन में आज व कल दुकानों को दी छूट

धौलपुर. वर्तमान में वैवाहिक सीजन को देखते हुए सम्पूर्ण जिले में 22 एवं 23 अप्रेल को चयनित दुकानें खोली जाएगी। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि प्रात: 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक परचून, डेयरी, सब्जी, मिठाई की दुकानें अनुमत होगी। दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक ज्वैलरी, रेडीमेड गारमेण्ट, कपड़ा एवं टेलर की दुकानें अनुमत होंगी। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था 22 एवं 23 अप्रेल के लिए प्रभावी होगी। इस दौरान उपखण्डाधिकारियों द्वारा अपने स्तर पर जारी किए गए लेफ्ट राइट साइड व ईवन ऑड के तहत दुकानें खोलने के जारी आदेश 22 व 23 अप्रेल को प्रभावी नहीं होंगे।
जिला चिकित्सालय एवं उप जिला चिकित्सालय में बिना बाधा करें विद्युत आपूर्ति
धौलपुर. कोरोना की विपरीत परिस्थितियों को देखते हुए जिला कलक्टर ने राजकीय सामाय चिकित्सालय तथा उप जिला चिकित्सालय बाड़ी में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि वर्तमान में कोरोना से पीडि़त मरीजों का इलाज जिला चिकित्सालय धौलपुर एवं उप जिला चिकित्सालय बाड़ी में चल रहा है। लगभग 50-60 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। जिसके लिए 24 घण्टे सातों दिवस विद्युत व्यवस्था आवश्यक है। जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिए है कि जिला चिकित्सालय धौलपुर एवं उप जिला चिकित्सालय बाड़ी की विद्युत व्यवस्था 24 घण्टे सातों दिवस विद्युत आपूर्ति दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति में किसी भी प्रकार के व्यवधान उत्पन्न होने पर अधीक्षक अभियन्ता की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी। विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने के लिए जिला चिकित्सालय एवं उप जिला चिकित्सालय बाड़ी में सम्पर्क कर समन्वय स्थापित करें। उन्होंने बताया कि जिले में संचालित कोविड केयर सेन्टर तथा समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी बिना किसी बाधा के विद्युत आपूर्ति किया जाना सुनिश्चित करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो