scriptDistrict collector condemned Kota, warned of agitation | जिला कलेक्टर कोटा की निन्दा, आन्दोलन की दी चेतावनी | Patrika News

जिला कलेक्टर कोटा की निन्दा, आन्दोलन की दी चेतावनी

locationधौलपुरPublished: Jul 09, 2023 05:02:30 pm

Submitted by:

Naresh Lawaniyan


Rajasthan Teachers Association (Shekhawat) news dholpur: धौलपुर. शिक्षा अधिकार कानून की पालना और मुख्य सचिव तथा शिक्षा विभाग के निर्देशों की पालना में बीएलओ जैसे गैर शैक्षिक कार्यों से अपने आप को अलग करने वाले सद्भावी शिक्षकों को कोटा के जिला कलक्टर के व्यवहार और निलंबित करने लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) ने कड़ी निंदा की है।

 District collector condemned Kota, warned of agitation
Rajasthan Teachers Association (Shekhawat) news dholpur: धौलपुर. शिक्षा अधिकार कानून की पालना और मुख्य सचिव तथा शिक्षा विभाग के निर्देशों की पालना में बीएलओ जैसे गैर शैक्षिक कार्यों से अपने आप को अलग करने वाले सद्भावी शिक्षकों को कोटा के जिला कलक्टर के व्यवहार और निलंबित करने लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) ने कड़ी निंदा की है। साथ ही मांग की है कि निलंबित किए गए समस्त शिक्षकों को तुरंत बहाल किया जाए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.