जिला अस्पताल का पार्किंग ठेका निरस्त, दलालों के साथ संलिप्तता पर कार्रवाई
धौलपुरPublished: Jul 22, 2023 11:19:24 am
धौलपुर. जिला अस्पताल में संचालित पार्किंग ठेका में दलालों की भूमिका सामने आने पर पीएमओ ने पिछले सप्ताह ठेका का निरस्त कर दिया। फिलहाल अस्थाई तौर पर व्यवस्था दी गई है।
धौलपुर. जिला अस्पताल में संचालित पार्किंग ठेका में दलालों की भूमिका सामने आने पर पीएमओ ने पिछले सप्ताह ठेका का निरस्त कर दिया। फिलहाल अस्थाई तौर पर व्यवस्था दी गई है। पूरे प्रकरण की जांच स्वयं पीएमओ ने अपने स्तर पर की थी जिसमें में दलालों की संलिप्तता सामने आने पर कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि पार्किंग ठेका पर लगे कर्मचारी की मिलीभगत से यहां अस्पताल में निजी अस्पताल के दलाल पहुंचते थे। एम्बुलेंस से जनाना भवन में गर्भवती महिलाओं के परिजनों को झांसा देकर उन्हें निजी अस्पताल मे भर्ती कराने ले जाते थे। जिसकी जांच में इनके संलिप्त होने की जानकारी हुई तो पीएमओ ने कार्रवाई करते हुए ठेका को निरस्त कर दिया। गौरतलब रहे कि मामले में पत्रिका ने उजागर किया था। जिस पर जनाना अस्पताल में गत दिनों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।