scriptस्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की खाई सौंगध | Ditch to be aware of cleanliness | Patrika News

स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की खाई सौंगध

locationधौलपुरPublished: Feb 16, 2020 01:10:19 pm

Submitted by:

Naresh

राजाखेड़ा. राजस्थान पत्रिका के ‘स्वर्णिम भारतÓ अभियान के तहत क्षेत्र के 1000 से अधिक युवा व विद्यार्थियों ने प्रत्येक दिन काम से कम साढ़े ग्यारह मिनट स्वक्षता के लिए समर्पित करने, स्वयं स्वच्छता के लिए कार्य तो करने तथा समाज में लोगों से स्वच्छ रहने के लिए जागरूक करने, देश के संविधान में विश्वास के साथ अपने अधिकारों व कर्तव्यों का पालन करने, निजी हितों को छोड़कर जाति-धर्म से ऊपर उठकर कार्य करने की शपथ ली।

Ditch to be aware of cleanliness

स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की खाई सौंगध

स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की खाई सौंगध
राजाखेड़ा. राजस्थान पत्रिका के ‘स्वर्णिम भारतÓ अभियान के तहत क्षेत्र के 1000 से अधिक युवा व विद्यार्थियों ने प्रत्येक दिन काम से कम साढ़े ग्यारह मिनट स्वक्षता के लिए समर्पित करने, स्वयं स्वच्छता के लिए कार्य तो करने तथा समाज में लोगों से स्वच्छ रहने के लिए जागरूक करने, देश के संविधान में विश्वास के साथ अपने अधिकारों व कर्तव्यों का पालन करने, निजी हितों को छोड़कर जाति-धर्म से ऊपर उठकर कार्य करने की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह लिटिल चिल्ड्रन मोंटेसरी में मुकुंद माधव शुक्ला, बीआर मेमोरियल में आशीष राय, अशोक मेमोरियल में सुरेश चंद उपाध्याय, राजकीय विद्यालय सिंघावली खुर्द में ओमप्रकाश व बड़ी सिंघावली में अंजलि सिंह के नेतृत्व में करीब 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने शपथ ली।कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 71 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्या उमेश शर्मा ने ध्वजारोहण के बाद राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत सुरेंद्र शर्मा ने स्वच्छता की शपथ दिलाईगई। मुख्य अतिथि सरपंच मधु जैन, गौरी शंकर, हरी शंकर, डॉ. राजवीर शर्मा, गोपाल सोनी, बाबू खान, सहित अनेक अध्यापक व कस्बे वासी उपस्थित रहे। राजकीय प्राथमिक विद्यालय हिनौता में 71 वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच जयवीर पोसवाल रहे। एसएमसी सदस्य, विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणों द्वारा स्कूल विकास के लिए सात हजार एक सौ रूपए की राशि ज्ञान संकल्प पोर्टल के लिए प्रदान की। इस मौके पर एचएम मिथिलेश शर्मा, सत्यवीर बघेला, साहब सिंह पोसवाल, नरोत्तम गुर्जर, भगवान दास, कप्तान सिंह, मुन्नालाल, रामदत्त, विद्याराम, प्रताप सिंह, लाखन सिंह, कैलाश भाई, सचिव हरेंद्र त्यागी, सहायक कनिष्ठ लिपिक संतोषी लाल जाट आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो