आईसीयू वार्ड में ताला लटका देख संभागीय आयुक्त ने जताई नाराजगी
धौलपुरPublished: Mar 18, 2023 07:38:54 pm
- संभागीय आयुक्त ने लोगों की सुनी समस्याएं, सरकार की योजना को परखा
राजाखेड़ा. संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा एक दिवसीय दौरे पर राजाखेड़ा पहुंचे और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी ली। संभागीय आयुक्त ने उपखंड कार्यालय में निरीक्षण कर ब्लॉक लेवल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि योजना का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे।


आईसीयू वार्ड में ताला लटका देख संभागीय आयुक्त ने जताई नाराजगी
आईसीयू वार्ड में ताला लटका देख संभागीय आयुक्त ने जताई नाराजगी
- संभागीय आयुक्त ने लोगों की सुनी समस्याएं, सरकार की योजना को परखा
राजाखेड़ा. संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा एक दिवसीय दौरे पर राजाखेड़ा पहुंचे और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी ली। संभागीय आयुक्त ने उपखंड कार्यालय में निरीक्षण कर ब्लॉक लेवल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि योजना का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे। इसमें लापरवाही नही बर्दाश्त की जाएगी। उसके बाद शहीद राघवेंद्र सिंह चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां चिकित्सकों से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। जहां आईसीयू वार्ड में ताला लटका देख नाराजगी जताई। मात्र शक्ति की योजनाओ में देरी मिलने पर भी जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। चिकित्साकर्मियों को कहा कि यह जनता के लिए सबसे संवेदनशील विभाग है। इसमे मानवीयता ओर सेवा के गुण की पालना सर्वाधिक आवश्यक है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।