scriptप्रेम प्रसंग को लेकर युवक- युवती ने ट्रेन से कटकर दी जान, सुसाइड नोट में यह लिखा कारण | Due to a love affair, the young woman killed herself by being cut off | Patrika News

प्रेम प्रसंग को लेकर युवक- युवती ने ट्रेन से कटकर दी जान, सुसाइड नोट में यह लिखा कारण

locationधौलपुरPublished: Aug 11, 2022 09:15:55 pm

Submitted by:

Naresh

कथित रूप से युवती ने लिखा सुसाइड नोट
बताया जा रहा प्रेम प्रसंग का मामला
– कथित रूप से युवती ने लिखा सुसाइड नोट,
युवक ने सोशल मीडिया पर डाला

 Due to a love affair, the young woman killed herself by being cut off from the train, the reason was written in the suicide note

प्रेम प्रसंग को लेकर युवक- युवती ने ट्रेन से कटकर दी जान, सुसाइड नोट में यह लिखा कारण

प्रेम प्रसंग को लेकर युवक- युवती ने ट्रेन से कटकर दी जान, सुसाइड नोट में यह लिखा कारण

कथित रूप से युवती ने लिखा सुसाइड नोट

बताया जा रहा प्रेम प्रसंग का मामला
– कथित रूप से युवती ने लिखा सुसाइड नोट,

युवक ने सोशल मीडिया पर डाला

धौलपुर. तोर गांव के फाटक के पास रेलवे ट्रेक पर युवक-युवती ने गुरुवार शाम को ट्रेन से कट कर जान दे दी। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। कथित रूप से प्रेमिका का लिखा सुसाइड नोट प्रेमी ने सोशल मीडिया पर डाला। इसके बाद दोनों ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। रेल चौकी प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि फाटक के पास मनियां निवासी सोनू (22) पुत्र मंशो लोधा तथा डोंगरपुर निवासी एक युवती ने प्रेम प्रसंग को लेकर गुरुवार शाम छह बजकर पांच मिनट पर आगरा से धौलपुर की ओर आ रही ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली है। इस संबंध में कथित रूप से युवती की ओर से लिखा गया सुसाइड नोट युवक ने सोशल मीडिया पर डाला था। पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों और सुसाइड नोट को लेकर अनुसंधान कर रही है।
‘सोनू के घरवालों पर आंच नहीं आनी चाहिए’
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कथित रूप से युवती की ओर से लिखे गए सुसाइड नोट में आठ लोगों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। इसमें युवक सोनू के परिजन को परेशान नहीं करने की बात लिखी गई है।
वायरल की चपेट में आया पूर्व दस्यु जगन गुर्जर

धौलपुर. अजमेर स्थित हाई सिक्योरिटी जेल में बंद धौलपुर जिले का हार्डकोर अपराधी पूर्व दस्यु जगन गुर्जर मौसमी बीमारी की चपेट में है। गुरुवार को पुलिस के कड़े सुरक्षा घेरे में जगन को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे वापस जेल भेज दिया। जानकारी अनुसार पुलिस कमांडो व चालानी गार्ड दोपहर में जगन को जेएलएन अस्पताल में लेकर आए। चालानी गार्ड के साथ आए जगन की काय विभाग के चिकित्सकों ने जांच की। करीब डेढ़ से दो घंटे की जांच पड़ताल के बाद पता चला कि जगन मौसमी बीमारी की चपेट में है। चिकित्सकों के परामर्श व दवा देने के बाद उसको वापस हाई सिक्योरिटी जेल भेज दिया। हार्डकोर अपराधी को जेल से अस्पताल लेकर आने पर सिविल लाइन्स थाना व सदर कोतवाली थाने का जाप्ता जेएलएनएच पहुंच गया। पुलिस ने उपचार के दौरान जगन को कड़े सुरक्षा घेरे में रखा।
धौलपुर. अजमेर स्थित हाई सिक्योरिटी जेल में बंद धौलपुर जिले का हार्डकोर अपराधी पूर्व दस्यु जगन गुर्जर मौसमी बीमारी की चपेट में है। गुरुवार को पुलिस के कड़े सुरक्षा घेरे में जगन को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे वापस जेल भेज दिया। जानकारी अनुसार पुलिस कमांडो व चालानी गार्ड दोपहर में जगन को जेएलएन अस्पताल में लेकर आए। चालानी गार्ड के साथ आए जगन की काय विभाग के चिकित्सकों ने जांच की। करीब डेढ़ से दो घंटे की जांच पड़ताल के बाद पता चला कि जगन मौसमी बीमारी की चपेट में है। चिकित्सकों के परामर्श व दवा देने के बाद उसको वापस हाई सिक्योरिटी जेल भेज दिया। हार्डकोर अपराधी को जेल से अस्पताल लेकर आने पर सिविल लाइन्स थाना व सदर कोतवाली थाने का जाप्ता जेएलएनएच पहुंच गया। पुलिस ने उपचार के दौरान जगन को कड़े सुरक्षा घेरे में रखा।

ट्रेंडिंग वीडियो