धौलपुर

वन अधिकारियों के प्रयास विफल, नहीं मिला बघेरा

उपखंड क्षेत्र के बरौली इलाके में बघेरा द्वारा हमला कर दो महिलाओं को घायल करने के बाद हरकत में आए वनविभाग प्रशासन ने शुक्रवार को इलाके में उसकी तलाश की लेकिन बघेरा का पता नहीं लग सका है।

धौलपुरSep 21, 2019 / 10:55 am

Mahesh gupta

वन अधिकारियों के प्रयास विफल, नहीं मिला बघेरा

दो महिलाओं को कर चुका है घायल
टेंकुलाइज करने का प्रयास
सरमथुरा. उपखंड क्षेत्र के बरौली इलाके में बघेरा द्वारा हमला कर दो महिलाओं को घायल करने के बाद हरकत में आए वनविभाग प्रशासन ने शुक्रवार को इलाके में उसकी तलाश की लेकिन बघेरा का पता नहीं लग सका है। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद वन विभाग ने पैंथर या जरख के पद चिन्ह होने का दावा किया है। करौली के डीएफओ हेमंत सिंह शेखावत एवं धौलपुर के डीएफओ करण सिंह सहित वन विभाग के अनेक अधिकारी व कर्मचारियों ने शुक्रवार को सुबह से ही इलाके में बघेरा की तलाश की लेकिन हिंसक बघेरा का कोई पता नहीं लग पाया है।
हालांकि हिंसक हो चुके बघेरा को विभाग ने ट्रेंकुलाइज करने की पूरी तैयारी कर रखी है लेकिन वह अधिकारियों से नजर बचाकर कहीं छिप गया है। घटनास्थल से उठाए पद चिन्हों के आधार पर उक्त जंगली जानवर के जरख या पैंथर दोनों में से कोई एक होने का दावा किया गया है सरमथुरा रेंजर विक्रम सिंह ने बताया कि उनकी टीम उस पर नजर रखे हुए है और लोगों को भी अकेले में खेत-खलिहान अथवा जंगल में जाने से बचने की सलाह दी गई है।

Home / Dholpur / वन अधिकारियों के प्रयास विफल, नहीं मिला बघेरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.