उमंग के साथ मनाई ईद मिलाद उन नबी, शहर में दो साल बाद निकाला जुलूस..देखें वीडियो
धौलपुरPublished: Oct 09, 2022 07:13:25 pm
- लोगों ने दी एक-दूसरे को मुबारकबाद
#Eid Milad Un Nabi celebrated: धौजलुर. पैगम्बर मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की यौम-ए-पैदाइश रविवार के दिन ईद मिलाद-उन-नबी के रूप में जिलेभर में उमंग के साथ मनाई गई।


उमंग के साथ मनाई ईद मिलाद उन नबी, शहर में दो साल बाद निकाला जुलूस..देखें वीडियो
उमंग के साथ मनाई ईद मिलाद उन नबी, शहर में दो साल बाद निकाला जुलूस..देखें वीडियो - लोगों ने दी एक-दूसरे को मुबारकबाद #Eid Milad Un Nabi celebrated: धौजलुर. पैगम्बर मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की यौम-ए-पैदाइश रविवार के दिन ईद मिलाद-उन-नबी के रूप में जिलेभर में उमंग के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मुस्लिम समाज की ओर से जुलूस निकाला गया। सदर निजामुद्दीन पहलवान तथा शहर काजी मोहम्मद मतीन खान गौरी के नेतृत्व में पुराना शहर स्थित गंज से जुलूस शुरू हुआ।