विद्युत कर्मचारी से मारपीट का मामला: पार्षद बोले, विधायक को फंसाना राजनीतिक चाल
-एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
बाड़ी . उपखंड मुख्यालय के विद्युत निगम कार्यालय में 28 मार्च को विद्युत निगम के दो कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट के मामले में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ एफआइआर दर्ज होने पर कांग्रेसियों में आक्रोश है। गुरुवार को कस्बे में सैकड़ों की तादाद में स्थानीय लोग एवं नगरपालिका के पार्षदों ने लामबंद होकर घटना
धौलपुर
Published: April 07, 2022 08:27:09 pm
विद्युत कर्मचारी से मारपीट का मामला: पार्षद बोले, विधायक को फंसाना राजनीतिक चाल -एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन बाड़ी . उपखंड मुख्यालय के विद्युत निगम कार्यालय में 28 मार्च को विद्युत निगम के दो कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट के मामले में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ एफआइआर दर्ज होने पर कांग्रेसियों में आक्रोश है। गुरुवार को कस्बे में सैकड़ों की तादाद में स्थानीय लोग एवं नगरपालिका के पार्षदों ने लामबंद होकर घटना का विरोध कर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को घटना में झूठा फंसाने की बात कही गई।एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे पार्षदों सहित नगरपालिका चेयरमैन के प्रतिनिधि होतम सिंह जाटव ने बताया कि विद्युत निगम कार्यालय में एईएन हर्षादिपति एवं जेईएन नितिन गुलाटी के साथ मारपीट हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि विद्युत निगम कार्यालय में तैनात एईएन उपभोक्ताओं से ज्यादती करते हुए अवैध वसूली की जा रही थी। उपभोक्ताओं की उल्टी-सीधी वीसीआर भरकर वसूली करता था। इससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश भडक़ रहा था। ज्ञापन में बताया कि एईएन हर्षादिपति वाल्मीकि की स्थानीय विधायक ने विभागीय अधिकारियों को शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोप लगाया कि शिकायत होने के एईएन बौखला गया और मनमाने तरीके से लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर अवैध वसूली करने लगा। संयुक्त रूप से दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाया कि उपभोक्ताओं के साथ ऑफिस के अंदर बदतमीजी की जाती थी, जिससे आक्रोशित उपभोक्ताओं ने एईएन पर हमला किया। पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा विधायक ने एईएन की शिकायत करने पर उसने झूठा नाम घटना में लिया है। पार्षदों ने कहा कि घटना को पूरी तरह से राजनीतिक मोड़ दिया जा रहा है। मारपीट की घटना में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का कोई लेना-देना नहीं है। ज्ञापन में सीएम से प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विधायक का नाम मामले में घसीटा जाता है तो कांग्रेसी एवं विधानसभा क्षेत्र की जनता सडक़ों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।.....विधायक मलिंगा के समर्थन में उतरे लोगविद्युत निगम कार्यालय में दो इंजीनियर के साथ हुई मारपीट के मामले में बाड़ी विधायक मलिंगा के नामजद होने के बाद क्षेत्र समेत जिले के लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक मलिंगा जन-जन के नेता हैं। राजनीतिक अदावत के चलते उनको इस मामले में घसीटा जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि घायल इंजीनियर द्वारा इलाके के उपभोक्ताओं के साथ अवैध वसूली की जा रही थी। ऐसे में उपभोक्ताओं द्वारा हमला किया गया।

विद्युत कर्मचारी से मारपीट का मामला: पार्षद बोले, विधायक को फंसाना राजनीतिक चाल
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
