scriptElectricity supply should not stop in the dark | अंधड़ में ठप न हो जाए विद्युत आपूर्ति, हाईटेंशन लाइन टावर हुए कमजोर | Patrika News

अंधड़ में ठप न हो जाए विद्युत आपूर्ति, हाईटेंशन लाइन टावर हुए कमजोर

locationधौलपुरPublished: May 12, 2023 11:38:33 am

Submitted by:

rohit sharma

जिला मुख्यालय से राजखेड़ा पहुंच रही 132 के वी हाईटेंशन लाइन के आधा दर्जन टावर कमजोर पड़ चुके हैं। इनमें लगे सपोर्टिंग प्लेट्स की चोरी होने से इनकी मजबूती से खड़े होने पर आशंका बनी हुई है।

अंधड़ में ठप न हो जाए विद्युत आपूर्ति, हाईटेंशन लाइन टावर हुए कमजोर
अंधड़ में ठप न हो जाए विद्युत आपूर्ति, हाईटेंशन लाइन टावर हुए कमजोर
धौलपुर. जिला मुख्यालय से राजखेड़ा पहुंच रही 132 के वी हाईटेंशन लाइन के आधा दर्जन टावर कमजोर पड़ चुके हैं। इनमें लगे सपोर्टिंग प्लेट्स की चोरी होने से इनकी मजबूती से खड़े होने पर आशंका बनी हुई है। सपोर्टिंग प्लेट्स तेज हवा व अंधड़ के दौरान इन्हें मजबूती प्रदान करते हैं। गर्मी के दौरान अंधड़ व धूलभरी हवाओं ने रफ्तार पकड़ी तो इन टावर को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति गड़बड़ा सकती है। सपोर्टिंग प्लेट चोरी को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों को निगम प्रशासन कई दफा अवगत करा चुका है लेकिन शिकायतों पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया है। जिससे चोरों के हौसले बुलंद बने हुए हैं। पूर्व में साल 2016 में ऐसे ही हाईटेंशन लाइन टॉवर्स गिर चुका है। गौरतलब रहे कि राजाखेड़ा-मरेना-धौलपुर 132 केवी हाईटेंशन लाइन के लिए स्थापित किए गए विशालकाय टावर्स में से सामालिया पुरा गांव के पास टॉवर लोकेशन 100 से 106 तक में से सपोर्टिंग एंगल पीस बड़ी तादाद में कई दफा चोरी होने से इनकी मजबूती खत्म हो चुकी है। विद्युत प्रसारण निगम के सहायक अभियंता ब्रजेश कुमार ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान हर बार उन्होंने इन टावर्स को खतरनाक स्थिति में पाया है। जिसकी सूचना पुलिस को लेकर दे रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.