पात्र अभ्यर्थी ने की राशन नहीं देने की शिकायत, डीलर का लाइसेंस निरस्त
धौलपुरPublished: Aug 19, 2023 06:03:06 pm
धौलपुर. संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने धौलपुर रोड स्थित राशन डीलर सतीश कुमार की उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया। राशन डीलर के राशन स्टॉक एवं रजिस्टर का मिलान किया गया।


पात्र अभ्यर्थी ने की राशन नहीं देने की शिकायत, डीलर का लाइसेंस निरस्त
धौलपुर. संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने धौलपुर रोड स्थित राशन डीलर सतीश कुमार की उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया। राशन डीलर के राशन स्टॉक एवं रजिस्टर का मिलान किया गया। राशन पत्रा महिला एवं पुरुषों से वार्ता कर उन्होंने फीडबैक भी लिया। चंदू का पूरा गांव निवासी राजेंद्र सिंह एवं उसकी पत्नी संतोषी ने राशन डीलर की शिकायत की। शिकायतकर्ता ने बताया कि पिछले महीने उन्हें राशन नहीं दिया गया।