scriptEmphasis on Prediction with Scientific Evidence in Astrology and Vastu | ज्योतिष एवं वास्तु में साइंटिफिक एविडेंस के साथ प्रिडिक्शन पर जोर | Patrika News

ज्योतिष एवं वास्तु में साइंटिफिक एविडेंस के साथ प्रिडिक्शन पर जोर

locationधौलपुरPublished: Feb 28, 2023 04:46:37 pm

Submitted by:

rohit sharma

जयपुर में समृद्धि संस्थान की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर के 200 ज्योतिष व वास्तु विद्वानों का दो दिवसीय सम्मेलन जयपुर के विद्याधर नगर स्थित माहेश्वरी समाज भवन में हुआ।

ज्योतिष एवं वास्तु में साइंटिफिक एविडेंस के साथ प्रिडिक्शन पर जोर
ज्योतिष एवं वास्तु में साइंटिफिक एविडेंस के साथ प्रिडिक्शन पर जोर
धौलपुर. जयपुर में समृद्धि संस्थान की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर के 200 ज्योतिष व वास्तु विद्वानों का दो दिवसीय सम्मेलन जयपुर के विद्याधर नगर स्थित माहेश्वरी समाज भवन में हुआ। संस्था अध्यक्षा डॉ.कल्पना शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ठ लोग शामिल रहे। जिनमें राजाखेड़ा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर एवं यूनाइटेड नेशन आईएलओ के आईटी कंसलटेंट डॉ.डीपी शर्मा, राष्ट्रीय स्तर के मोटिवेशनल एवं मैनेजमेंट गुरु पीएम भारद्वाज एवं राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन के साथ साथ अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हिंदुस्तान एवं सांभर साल्ट लिमिटेड कमोडोर कमलेश कुमार, डॉ.लक्ष्मी शर्मा, एवं पंडित हरिश्चंद्र शर्मा उपस्थित थे। सभी विद्वानों ने ज्योतिष विषयों पर विस्तार से व्याख्यान दिए। वैज्ञानिक डॉ.शर्मा ने ज्योतिष एवं वास्तु में साइंटिफिक एविडेंस एवं डाटा की वैलिडिटी के साथ ज्योतिष प्रिडिक्शन पर जोर दिया। डॉ.शर्मा ने ज्योतिषी शास्त्र को वैज्ञानिक मॉडल बताया। विवि कुलपति डॉ.जैन ने कहा कि हमें ज्योतिष को जीवन में उतारना होगा और जीवनशैली बनाना होगा। कमोडोर कमलेश कुमार ने कहा कि हमें सिर्फ इसके भविष्य निर्धारण से परे जीवन की समस्याओं से निजात पाने और समाधान के मॉडल पर जाना होगा। डॉ.कल्पना शर्मा ने वास्तु विषय पर पंचतत्व के बैलेंस पर बल दिया। 200 से अधिक उच्च स्तरीय अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष एवं वास्तु विद्वानों ने पंडित मोहनलाल शर्मा के सानिध्य में 306 जातकों के भाग्य पढ़ा व कुंडली के दोषों के सरल उपाय बताए। कार्यक्रम संयोजक ललिता शर्मा ने बताया कि इस मौके पर सुमेरपुर के पंडित सुरेश गौड, सवाई माधोपुर से आचार्य ताराचंद शास्त्री, पंडित राज शर्मा कोटा से प्रमिला गुप्ता, दिल्ली से नीरु भाटिया, पूनम शर्मा व लखनऊ से टैरो कार्ड रीडर दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.कोकिल व गिरधारी लाल शर्मा, प्रतिभा सिंह लाडनंू से सांवरमल शर्मा, भीलवाड़ा से सुरेंद्र शर्मा, डॉ.सुमन महेश्वरी व शीला सर्राफ आदि मौजूद थे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.