scriptExpansion work started at railway station, number of platforms will be | रेलवे स्टेशन पर विस्तारीकरण का कार्य शुरू, धौलपुर स्टेशन पर प्लेटफार्मों की संख्या बढकऱ होगी 9 | Patrika News

रेलवे स्टेशन पर विस्तारीकरण का कार्य शुरू, धौलपुर स्टेशन पर प्लेटफार्मों की संख्या बढकऱ होगी 9

locationधौलपुरPublished: Aug 26, 2023 12:07:19 pm

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

Dhaulpur railway station news dholpur: धौलपुर. रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना से कायाकल्प का कार्य गति पकड़ रहा है। रेलवे विभाग के अधिकारियों ने अब काम की गति बढ़ा दी है। धौलपुर स्टेशन पर अब नए 7 प्लेटफार्म बनाने का कार्य शुरू हो गया है।

Expansion work started at railway station, number of platforms will be increased at Dhaulpur station 9
Dhaulpur railway station news dholpur: धौलपुर. रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना से कायाकल्प का कार्य गति पकड़ रहा है। रेलवे विभाग के अधिकारियों ने अब काम की गति बढ़ा दी है। धौलपुर स्टेशन पर अब नए 7 प्लेटफार्म बनाने का कार्य शुरू हो गया है। इसके लिए ओवर हेड लाइन (ओएचई) के लिए कार्य शुरू हो गया है। बीते माह आगरा मंडल डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद इंजीनियरों ने कार्य की गति बढ़ा दी है। अब परिसर में नए 7 प्लेटफार्म का विस्तार किया जाने का कार्य शुरू हो गया है। जिसके साथ ही कुल 9 प्लेटफार्म बनकर तैयार होंगे। प्लेटफार्म बनने के बाद यहां पर गाडिय़ों के ठहराव की भी संख्या बढ़ जाएगी। वर्तमान में 27 ट्रेनों का ठहराव धौलपुर स्टेशन पर हो रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.