scriptपारिवारिक संक्रमण: पॉजिटिव के तीन परिजन भी संक्रमित | Family infection: three positive family members also infected | Patrika News

पारिवारिक संक्रमण: पॉजिटिव के तीन परिजन भी संक्रमित

locationधौलपुरPublished: May 29, 2020 08:49:29 am

Submitted by:

Naresh

बाड़ी. बाड़ी क्षेत्र के उमरेह गांव में चार दिन पहले कोरोना पॉजिटिव निकले युवक के पारिवारिक संक्रमण की स्थिति बनी है। युवक के तीन परिजन कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें पिता, भाई तथा चाची शामिल हैं।

Family infection: three positive family members also infected

पारिवारिक संक्रमण: पॉजिटिव के तीन परिजन भी संक्रमित,पारिवारिक संक्रमण: पॉजिटिव के तीन परिजन भी संक्रमित

पारिवारिक संक्रमण: पॉजिटिव के तीन परिजन भी संक्रमित

– उमरेह गांव का मामला
– कॉन्टेक्ट हिस्ट्री वाले 21 लोगों की हुई थी जांच, तीनों को कराया अस्पताल में भर्ती
बाड़ी. बाड़ी क्षेत्र के उमरेह गांव में चार दिन पहले कोरोना पॉजिटिव निकले युवक के पारिवारिक संक्रमण की स्थिति बनी है। युवक के तीन परिजन कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें पिता, भाई तथा चाची शामिल हैं। तीनों को बाड़ी सामान्य चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। संक्रमित युवक के सम्पर्क में आए 21 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से गुरुवार को आई रिपोर्ट में तीन परिजन पॉजिटिव आए हैं, जबकि अन्य की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक अग्रवाल ने बताया 19 मई को पुणे में रियल स्टेट का कार्य करने वाला उमरेह गांव निवासी युवक घर लौटा था। 20 मई को जब बाड़ी अस्पताल पहुंचा तो उसकी स्क्रीनिंग की गई। उसमें रोग संबंधी कोई लक्षण नहीं पाए जाने पर चिकित्सकों ने उसे होम क्वॉरंटीन कर दिया। 22 मई को जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसे फिर से अस्पताल लाया गया, जहां उसका सैंपल लिया गया। जिसकी जांच रिपोर्ट 24 मई को पॉजिटिव आई। इसके बाद से वह बाड़ी अस्पताल में भर्ती है। लेकिन उसके संपर्क में आए परिवार सहित आसपास के 21 लोग चिह्नित कर सैंपल लिए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो