scriptFamily kept sleeping in another house, thieves took away jewelery wort | परिजन दूसरे मकान में सोते रह, चोर ले उड़े लाखों के आभूषण | Patrika News

परिजन दूसरे मकान में सोते रह, चोर ले उड़े लाखों के आभूषण

locationधौलपुरPublished: Aug 19, 2023 07:29:40 pm

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

धौलपुर. शहर में भामतीपुरा मोहल्ला में शुक्रवार रात अज्ञात जनों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के आभूषण चोरी कर ले गए। पीडि़त मकान मालिक पास ही बने दूसरे मकान में परिवार के साथ सो रहा था।

Family kept sleeping in another house, thieves took away jewelery worth lakhs
धौलपुर. शहर में भामतीपुरा मोहल्ला में शुक्रवार रात अज्ञात जनों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के आभूषण चोरी कर ले गए। पीडि़त मकान मालिक पास ही बने दूसरे मकान में परिवार के साथ सो रहा था। शनिवार सुबह जगाने पर चोरी की वारदात की जानकारी हुई। जिस पर कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। उधर, शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.