डेढ़ माह में रेस्क्यू टीम के दो सदस्यों पर घातक हमले, अजगर के हमले ने वनकर्मी की बिगड़ी तबीयत, हाथ में गढ़ा दिए तीन दांत
धौलपुरPublished: Oct 12, 2023 06:40:25 pm
- सहायक वन पाल को ग्वालियर में कराना पड़ा इलाज, धौलपुर में वैक्सीन नहीं लगा पाए स्वास्थ्यकर्मी
- रेस्क्यू टीम के पास नहीं बेहतर संसाधन
धौलपुर. वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने गत दिनों गांव सूरजपुरा स्थित तालाब में जाल में फंसे अजगर का इलाज करा उसे नर्सरी में रखा। दो दिन पहले घायल अजगर के स्वास्थ्य की जानकारी लेने कमरे में घुसे वनकर्मी राधाकिशन पर अजगर ने अचानक से हमला करते हुए उसके हाथ में तीन दांत गढ़ा दिए और उसे जकड़ लिया। साथियों ने अजगर को अलग कर वनकर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दो दिन चले उपचार के बाद वनकर्मी की हालत में सुधार है। जिले में अजगर को रेस्क्यू करने के दौरान हमले की यह दूसरी घटना है। जिसमें दोनों वनकर्मियों की जान के लाले पड़ गए।