scriptबेटी के हालाचाल पूछने गया पिता, दामाद ने बाइक मांगी, नहीं दी तो डंडों से पीटा | father beaten by daughter's in laws for incapability of giving dowry | Patrika News

बेटी के हालाचाल पूछने गया पिता, दामाद ने बाइक मांगी, नहीं दी तो डंडों से पीटा

locationधौलपुरPublished: Aug 23, 2018 11:54:26 am

Submitted by:

Nidhi Mishra

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

father beaten by daughter's in laws for incapability of giving dowry

father beaten by daughter’s in laws for incapability of giving dowry

जयपुर /धौलपुर। रक्षाबंधन पर्व मनाने के लिए ससुराल अपनी बेटी के हालचाल पूछने और उसे लिवाने गए पिता के साथ बेटी की ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर दी। धौलपुर जिले दिहोली थाना क्षेत्र के अतरौली गांव के रहने वाले बुजुर्ग सरवन सिंह ने बताया कि उसकी बेटी प्रीति की शादी 4 वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी के नगर गांव में हुई थी। शादी के दौरान बेटी को पूरे सामान के साथ मोटरसाइकिल भी विदा के दौरान दी गई।
नई मोटरसाइकिल की मांग की
घायल बुजुर्ग ने बताया कि मंगलवार को वह अपनी पुत्री को लेने के लिए उसकी ससुराल गया हुआ था। जहां ससुराल पक्ष के लोगों ने शादी में दी गई मोटरसाइकिल बेच दिए जाने की बात कहकर नई मोटरसाइकिल की मांग की। जिसे देने में बुजुर्ग पिता ने असमर्थता जताई। बेटी की ससुराल पक्ष को फिर से मोटरसाइकिल देने की मना करने के बाद बेटी के पति और ससुर ने बुजुर्ग की डंडों से पिटाई कर दी। इसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने बेटी को उसके पिता के साथ भेज दिया। बेटी के साथ घर लौटे पिता की गंभीर हालत देखकर उसके पुत्रों ने घायल को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
घर में भाई-बहनों में खूनी संघर्ष
पुराना शहर में पटपरा रोड स्थित जिस घर में पन्द्रह दिन बाद शहनाई गूंजने वाली थी, उस घर में स्वतंत्रता दिवस पर खूनी संघर्ष का खेल चला। इस दौरान एक भाई व बहन की मौत हो गई, जबकि एक भाई व एक बहन घायल हो गए। शाम को घर पहुंचे मां-पिता के घर में खून से लथपथ शव देखकर होश उड़ गए।
उनके चीखने पुकारने की आवाज सुनकर वहां पर भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस, सीओ व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर बुधवार सुबह शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए। घटना के संबंध में मृतकों की पिता सलीम ने कोतवाली थाने में मामले की तहरीर दी है।
कोतवाली थाना प्रभारी रामकेश ने बताया कि मृतक के पिता सलीम की ओर से दी गई तहरीर मेें बताया गया है कि वह बाहर गया था। यहां घर आने पर दो बच्चे मृत मिले तथा दो जने घायल थे। उनके कुल नौ बच्चे हैं। फिलहाल मामला संदिग्ध लग रहा है। घर पर हुए खूनी संघर्ष भाई-बहनों में आपस में हुआ है। घर में न तो लूटपाट हुई और ना ही कोई सामान गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो