धौलपुर. सीबीआई की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत पर की गई कार्रवाई की तपिश धौलपुर तक पहुंच गई है। यहां भी सीबीआई ने पुराना शहर में खाद-बीज व्यापारी बंधुओं के घर और प्रतिष्ठान पर पड़ताल की है। हालांकि, सीबीआई की ओर से की गई कार्रवाई के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। बता दें, धौलपुर निवासी खाद बीज व्यापारी बंधुओं का संपर्क अग्रसेन गहलोत से बताया जा रहा है, जिसे लेकर यह कार्रवाई की गई बताई। इससे पूर्व वर्ष 2020 में भी ईडी की टीम ने धौलपुर में फर्टिलाइजर घोटाले को लेकर इन व्यापारी बंधुओं के यहां कार्रवाई की थी।गुपचुप हुई सीबीआई की कार्रवाईशहर में सीबीआई की कार्रवाई गुपचुप ही रही। सीबीआई की ओर से जिला पुलिस से इमदाद मांगी गई थी। इस पर शुक्रवार की कार्रवाई के लिए सीबीआई को जिला पुलिस ने इमदाद मुहैया करा दी। कार्रवाई को इस कदर गोपनीय रखा गया कि व्यापारी बंधुओं के घर की गली के लोगों को भी इसकी भनक नहीं लग पाई। जुटाई बैंक खातों की जानकारी, जांचे बही-खातेबताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने व्यापारी बंधुओं के बैंक खातों और व्यापार से संबंधित बही खातों की भी पड़ताल की है। सूत्रों के मुताबिक धौलपुर स्थित एक बैंक में इन व्यापारी बंधुओं की भागीदारी भी है। इस बैंक में भी सीबीआई ने जांच की है।गर्म रहा चर्चाओं का बाजारधौलपुर में सीबीआई की कार्रवाई के बाद लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। लोग सीबीआई कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं करते नजर आए। लोगों में 2020 में हुई ईडी कार्रवाई की याद भी ताजा हो उठी।यह है मामलाअग्रसेन गहलोत पर आरोप है कि 2007 से 09 के बीच फर्टिलाइजर बनाने के लिए जरूरी पोटाश किसानों में बांटने के नाम पर सरकार से सब्सिडी पर खरीदा गया था। इस प्रोडक्ट को निजी कंपनियों को बेचकर मुनाफा कमाया गया। इस मामले की जांच ईडी में भी लंबित चल रही है। बता दें, कस्टम विभाग ने अग्रसेन की कंपनी पर करीब 5.46 करोड़ रुपए की पेनाल्टी भी लगाई थी। इस मामले में की जांच ईडी में लंबित चल रही है और अग्रसेन की अपील पर हाईकोर्ट ने ईडी से जुड़े मामले में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी। अब इस मामले में सीबीआई ने जांच शुरू की है।2020 में ईडी ने की थी कार्रवाईशहर के प्रतिष्ठित खाद बीज व्यापारी एवं सर्राफा का काम करने वाले अशोक अग्रवाल और हरि अग्रवाल के घरों पर जुलाई 2020 में ईडी ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया था। दोनों भाइयों का जिले में खाद-बीज का बड़ा कारोबार है। इसके अलावा सर्राफा का भी बड़े पैमाने पर काम किया जाता है। धौलपुर के पुराना शहर स्थित सब्जी वाली गली में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा था। इस दौरान सीआरपीएफ और भारी पुलिस बल भी छापामारी के दौरान मौजूद रहा था।इनका कहना हैसीबीआई ने जाब्ता मांगा था। जिला पुलिस की ओर से उन्हें इमदाद दी गई थी। सीबीआई ने कहां, क्या और क्यों कार्रवाई की है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।- नारायण टोगस, पुलिस अधीक्षक, धौलपुर