कस्बा में बुखार का प्रकोप हर घर चारपाई, झोलाछाप कर रहे डेंगू की इलाज
धौलपुरPublished: Oct 12, 2023 06:27:21 pm
dholpur, बसई नवाब. क्षेत्र में बुखार ने हर किसी को चपेट में ले लिया है। कस्बा में लगातार बुखार व डेंगू के मरीज मिल रहे है। लेकिन सीएचसी पर सीबीसी के अलावा कोई कोई जांच नहीं हो रही है।
dholpur, बसई नवाब. क्षेत्र में बुखार ने हर किसी को चपेट में ले लिया है। कस्बा में लगातार बुखार व डेंगू के मरीज मिल रहे है। लेकिन सीएचसी पर सीबीसी के अलावा कोई कोई जांच नहीं हो रही है। जिससे डेंगू के मरीजों की पहचान नहीं हो पा रही है। वहीं कस्बा में बुखार के नाम से झोलाछाप सक्रिय हो गए है। जो बुखार का इलाज करने का ठेका ले रहे है। बीते दो दिन पूर्व कस्बा में बुखार से दो लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर जांच कराई।