scriptFever outbreak in the town, cots in every house, quacks selling dengue | कस्बा में बुखार का प्रकोप हर घर चारपाई, झोलाछाप कर रहे डेंगू की इलाज | Patrika News

कस्बा में बुखार का प्रकोप हर घर चारपाई, झोलाछाप कर रहे डेंगू की इलाज

locationधौलपुरPublished: Oct 12, 2023 06:27:21 pm

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

dholpur, बसई नवाब. क्षेत्र में बुखार ने हर किसी को चपेट में ले लिया है। कस्बा में लगातार बुखार व डेंगू के मरीज मिल रहे है। लेकिन सीएचसी पर सीबीसी के अलावा कोई कोई जांच नहीं हो रही है।

Fever outbreak in the town, cots in every house, quacks selling dengue treatment
dholpur, बसई नवाब. क्षेत्र में बुखार ने हर किसी को चपेट में ले लिया है। कस्बा में लगातार बुखार व डेंगू के मरीज मिल रहे है। लेकिन सीएचसी पर सीबीसी के अलावा कोई कोई जांच नहीं हो रही है। जिससे डेंगू के मरीजों की पहचान नहीं हो पा रही है। वहीं कस्बा में बुखार के नाम से झोलाछाप सक्रिय हो गए है। जो बुखार का इलाज करने का ठेका ले रहे है। बीते दो दिन पूर्व कस्बा में बुखार से दो लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर जांच कराई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.