scriptFierce firing between bandits and police | दस्युओं और पुलिस में ताबड़तोड़ हुई फायरिंग, केशव का भाई और साथी पकड़ा | Patrika News

दस्युओं और पुलिस में ताबड़तोड़ हुई फायरिंग, केशव का भाई और साथी पकड़ा

locationधौलपुरPublished: Jan 31, 2023 09:40:48 pm

Submitted by:

rohit sharma

इनामी दस्यु केशव गुर्जर के पकड़े जाने के बाद अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में दूसरे दिन मंगलवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।

दस्युओं और पुलिस में ताबड़तोड़ हुई फायरिंग, केशव का भाई और साथी पकड़ा
दस्युओं और पुलिस में ताबड़तोड़ हुई फायरिंग, केशव का भाई और साथी पकड़ा
धौलपुर. इनामी दस्यु केशव गुर्जर के पकड़े जाने के बाद अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में दूसरे दिन मंगलवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव मुंड का पुरा माला के पास पुलिस मुठभेड़ में दस्यु केशव के भाई रामनरेश गुर्जर और उसके साथी बंटी पण्डित को धरदबोचा। दस्युओं और पुलिस के बीच करीब 40 राउण्ड फायरिंग हुई। तलाशी में इनके पास से दो हथियार और करीब 99 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। दस्यु केशव के पकड़े जाने के बाद शीशराम व बंटी पण्डित सोमवार को चकमा देकर भाग निकले थे। आरोपियों की गिरफ्तारी पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.