धौलपुर

परचून की दुकान-गोदाम में आग, लाखों का हुआ नुकसान, पड़ोसी बने मददगार

– दुकानदार बोला- फायर ब्रिगेड ने नहीं उठाया फोन
धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र में पटपरा मोहल्ला में मंगलवार तडक़े एक परचून की दुकान और गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से दुकान में रखे दो फ्रीज और लाखों रुपए का सामान जल गया।

धौलपुरMay 17, 2022 / 08:03 pm

Naresh

परचून की दुकान-गोदाम में आग, लाखों का हुआ नुकसान, पड़ोसी बने मददगार

परचून की दुकान-गोदाम में आग, लाखों का हुआ नुकसान, पड़ोसी बने मददगार
– दुकानदार बोला- फायर ब्रिगेड ने नहीं उठाया फोन

धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र में पटपरा मोहल्ला में मंगलवार तडक़े एक परचून की दुकान और गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से दुकान में रखे दो फ्रीज और लाखों रुपए का सामान जल गया। दुकानदार राजकुमार ने बताया कि सोमवार रात को उसने करीब 12 बजे तक दुकान खोली थी। इसके बाद वह दुकान बंद कर पीछे ही बने मकान में सोने चला गया। तडक़े करीब तीन बजे दुकान में से धुआं निकलता दिखाई दिया। इस पर हड़बड़ाकर वह और उसके घर वाले उठे। उन्होंने देखा कि दुकान और गोदाम में आग लगी हुई है। इस पर फायर ब्रिगेड को फोन किया लेकिन, वहां किसी ने भी फोन नहीं उठाया। परिजन की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग वहां इक_ा हो गए और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।
नकदी समेत सामान जला

दुकानदार ने बताया कि आग के कारण उसकी दुकान में रखे दो फ्रिज, करीब अस्सी हजार रुपए नकद और लाखों रुपए का सामान जल कर खाक हो गया। उसने बताया कि आग लगने से उसकी दुकान और गोदाम पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए हैं।
मदद को आए पड़ोसी

दुकानदार ने बताया कि फायर ब्रिगेड के नहीं आने पर आस-पास के लोगों को आवाज लगाई। इस पर पड़ोसी दौड़े चले आए और आग पर काबू पाने में मदद की। लोगों ने बाल्टी व अन्य बर्तनों से पानी डाला। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.