scriptशराब कारोबारी पर फायरिंग कर नकदी छीनने का प्रयास | Firing liquor businessman and attempting to snatch cash | Patrika News

शराब कारोबारी पर फायरिंग कर नकदी छीनने का प्रयास

locationधौलपुरPublished: Feb 24, 2020 11:32:18 am

Submitted by:

Naresh

धौलपुर. शहर में हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में छावनी रोड स्थित यातायात थाने के पास रविवार दोपहर में करीब 7-8 हथियारबंद लोगों ने एक कार सवार पर फायरिंग कर उससे नकदी छीनने की कोशिश की। बाड़ी क्षेत्र के गांव धुजपुरा निवासी धर्मेन्द्र परमार पुत्र मंगल सिंह शराब का कारोबार करता है तथा वर्तमान में धौलपुर की जवाहर नगर कॉलोनी में रहता है।

Firing liquor businessman and attempting to snatch cash

शराब कारोबारी पर फायरिंग कर नकदी छीनने का प्रयास


शराब कारोबारी पर फायरिंग कर नकदी छीनने का प्रयास


5 लाख कैश लेकर जा रहा था बाड़ी
7-8 हथियार बंद लोगों ने किया हमला
यातायात थाने के पास की घटना

धौलपुर. शहर में हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में छावनी रोड स्थित यातायात थाने के पास रविवार दोपहर में करीब 7-8 हथियारबंद लोगों ने एक कार सवार पर फायरिंग कर उससे नकदी छीनने की कोशिश की। बाड़ी क्षेत्र के गांव धुजपुरा निवासी धर्मेन्द्र परमार पुत्र मंगल सिंह शराब का कारोबार करता है तथा वर्तमान में धौलपुर की जवाहर नगर कॉलोनी में रहता है।
इसने बाड़ी में अपना एक कार्यालय बना रखा है। उसने बताया कि वह रविवार को धौलपुर स्थित अपनी शराब की दुकानों की रोकड़ करीब 5 लाख रुपए लेकर कार से बाड़ी की ओर जा रहा था। वह रास्ते में हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित अपने मकान की देखभाल के लिए यातायात थाने के पास से होकर गुजर रहा था।
इसी दौरान छावनी की ओर से ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार हथियार बंद सात-आठ लोग आए और उन्होंने उसकी कार पर हमला कर दिया। उसने कार को भगाने का प्रयास किया तो उन लोगों ने फायरिंग की जिससे उसकी कार के शीशे आदि टूट गए। इसी बीच हड़बड़ाहट में कार कच्चे रास्ते में फंस गईतो आरोपियों ने लाठी-सरियों से भी वार किए तथा उसे गाड़ी से नीचे खींचने का प्रयास किया, लेकिन वह जैसे-तैसे कार को लेकर हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के अंदर होकर भागने में सफल
रहा।
आरोपी खींचतान के दौरान उसके गले से एक जंजीर ही ले जा सके उसकी रोकड़ बच गई। पीडि़त ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी है लेकिन मामला दर्ज नहीं कराया है। कोतवाली थाना प्रभारी रमेश तंवर ने बताया कि इस संबंध में कुछ लोग शिकायत लेकर थाने पर आए थे, जिसकी जांच कराई जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो