scriptपहले लगाई फैक्ट्री में आग, अब दे रहे बम से उड़ाने की धमकी | First set fire in the factory, now threatening to blow it up with a bo | Patrika News

पहले लगाई फैक्ट्री में आग, अब दे रहे बम से उड़ाने की धमकी

locationधौलपुरPublished: May 25, 2022 07:55:08 pm

Submitted by:

Naresh

पीडि़त परिवार परेशान, एफ आईआर दर्ज कराने से लेकर एसपी कार्यालय तक लगा चुके हैं गुहारआरोपियों की धमकी लगातार जारी
बाड़ी. बाड़ी में एक परिवार को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। जिसके चलते पीडि़त परिवार इन दिनों बेहद परेशान चल रहा है। जानकारी के मुताबिक कस्बे के छपेटी पाड़ा निवासी शुभम गर्ग

First set fire in the factory, now threatening to blow it up with a bomb

पहले लगाई फैक्ट्री में आग, अब दे रहे बम से उड़ाने की धमकी,पहले लगाई फैक्ट्री में आग, अब दे रहे बम से उड़ाने की धमकी,पहले लगाई फैक्ट्री में आग, अब दे रहे बम से उड़ाने की धमकी

पहले लगाई फैक्ट्री में आग, अब दे रहे बम से उड़ाने की धमकी

पीडि़त परिवार परेशान, एफ आईआर दर्ज कराने से लेकर एसपी कार्यालय तक लगा चुके हैं गुहार
आरोपियों की धमकी लगातार जारी

बाड़ी. बाड़ी में एक परिवार को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। जिसके चलते पीडि़त परिवार इन दिनों बेहद परेशान चल रहा है। जानकारी के मुताबिक कस्बे के छपेटी पाड़ा निवासी शुभम गर्ग पुत्र महेश चंद्र गर्ग ने बताया कि देव गार्डन के पास उसकी दोना पत्तल बनाने की छोटी सी फैक्ट्री थी। जिसे धमकी देने वाले आरोपियों ने 4-5 अप्रेल की रात आग लगा दी। जिससे उन्हें लाखों का नुकसान हुआ। मामले को लेकर उन्होंने बाड़ी पुलिस चौकी में तहरीर दी थी। तहरीर से नाराज होकर आरोपियों ने परिवार को लगातार धमकाना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं है पीडि़त को लगातार फोन पर धमकी दी जा रही है कि पुलिस में शिकायत की तो घर को बम से उड़ा दूंगा। अफसोस इस बात का है कि पुलिस जांच अधिकारी ने अभी तक कार्रवाई आरंभ नहीं की है। जिससे आरोपी के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आरोपी की कॉल डिटेल्स एवं सारे साक्ष्य प्रस्तुत कर दिए। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
पुरानी रंजिश के चलते लगाई थी आग
पीडि़त शुभम गर्ग ने बताया कि उन्हीं के घर कैपस में रहने वाले मोहन गर्ग पुत्र पप्पू मल वैश्य द्वारा ही पुरानी रंजिश के चलते उनके गोदाम में आग लगाई गई थी। जिससे उनकी दोना पत्तल की फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी। मामले को लेकर जब पीडि़त पक्ष ने एफआईआर दर्ज कराई तो आरोपी परिवार बौखला उठा और परिवार को लगातार बम से उड़ाने की धमकी देने लगा हुआ है। जिसे लेकर पीडि़त परिवार द्वारा बाड़ी पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं हो सकी है। जिसके चलते पीडि़त परिवार पूरी तरह भय के साए में जी रहा है।
इनका कहना है
आरोपी युवक को पाबंद कर दिया गया है। दो दिन के अंदर पूरी कार्रवाई कर दी जाएगी।
बिजेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी, बाड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो