script48 घंटे में पकड़े हत्या के प्रयास के पांच आरोपी | Five accused of attempt to murder caught in 48 hours | Patrika News

48 घंटे में पकड़े हत्या के प्रयास के पांच आरोपी

locationधौलपुरPublished: Sep 24, 2022 08:30:17 pm

Submitted by:

rohit sharma

बाड़ी कस्बे में दो गुटों में पुरानी रंजिश को लेकर हुए झगड़े व फायरिंग मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंाच आरोपियों हत्या के प्रयास में गिरफ्तार किया है।

48 घंटे में पकड़े हत्या के प्रयास के पांच आरोपी

48 घंटे में पकड़े हत्या के प्रयास के पांच आरोपी

धौलपुर. बाड़ी कस्बे में दो गुटों में पुरानी रंजिश को लेकर हुए झगड़े व फायरिंग मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंाच आरोपियों हत्या के प्रयास में गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि गत 23 सितम्बर को थाने पर नईम पुत्र नज्जो कुरैशी निवासी कसाईपाडा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि वह बल्लू, समीर पुत्र शमीम मोहल्ले में मजिस्द के पास व्यापार की बात कर रहे थे। इस दौरान पुरानी रंजिश को लेकर शानू, सिंधी, सलाम, शाहरुख, अकबर पुत्र रसीता, झन्नू पुत्र वशीरा, चांद पुत्र झन्नू एवं झन्नू के चार पुत्र अन्य, शाहिद पुत्र अजमेरी व अजमेरी निवासी कसाईपाडा लाठी, डंडे, फरसा, देशी कट्टे से लेकर पहुंचे। इन्होंने अचानक उस पर व बल्लू व समीर पर जानलेवा हमला कर दिया। सीमर व बल्लू आरोपियों से छूट कर भागने लगे तो शानू, सिंधी व चांद ने उन पर अवैध कट्टों से फायर कर दिए। जिसमें वह, बल्लू व समीर घायल होकर गिर पड़े। मामले को गंभीरता से लेते सीओ मनीष कुमार शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास मामले में आरोपी सिंधी, शाहरुख, सलाम पुत्र रसीदा, छन्नू पुत्र वशीरा कुरैशी निवासी कसाई पाडा बाड़ी व शाहिद पुत्र अजमेरी कुरैशी निवासी मोदी पाडा कसाई पाडा को गिरफ्तार किया है।

जुआ खेलते आधा दर्जन पकड़े

धौलपुर. डीएसटी टीम और कंचनपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर जुआ खेलते हुए आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर कब्जे से 56 हजार रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि डीएसडी प्रभारी अजीत सिंह व कंचनपुर थाना प्रभारी हेमराज शर्मा ने मय टीम सूचना पर गंाव मरहौली के बीहड़ में बरखण्डी हनुमान मंदिर के पास कार्रवाई कर जुआ खेलते हुए छह जनों को धरदबोचा। गिरफ्तार किए आरोपी सूरज ठाकुर निवासी खेरागढ़ जिला आगरा, सतेन्द्र ठाकुर निवासी पथैना थाना सैंपऊ, अरविंद ठाकुर निवासी कुरेन्दा थाना कंचनपुर, कुलदीप ठाकुर निवासी कुरेन्दा, सुनील ठाकुर निवासी कुरेन्दा व अंकेश ठाकुर निवासी खेरागढ़ के कब्जे से 56 हजार रुपए व जुआ उपकरण बरामद किए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो