इससे पूर्व, 23 मार्च को इसी मामले में 14 साल से फरार चल रहे पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश सुरेश गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दौरान इनामी बदमाश ने पुलिस पर लोडेड हथियार भी तान लिया था। हालांकि, पुलिस टीम ने बदमाश को काबू में करते हुए उससे अवैध हथियार व कारतूस भी बरामद किए थे।
जुआ खेलते पांच गिरफ्तार, 42 हजार रुपए बरामद - जुआ खिलाने वाले की तलाश जारी, एक स्थाई वारंटी भी गिरफ्त में धौलपुर. सदर थाना पुलिस ने पचगांव में एक घर के आगे जुआ खेल रहे पांच लोगों को अलग-अलग गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने कुल 42 हजार 730 रुपए भी बरामद किए हैं। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि पचगांव से कमल किशोर पुत्र जगदीश पचौरी के घर के सामने सरेआम ताश-पत्तों से जुआ खेलते दिनेश, वीरेन्द्र, शालू, दीवान सिंह और सोनू सिंह को अलग-अलग गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 42 हजार 730 रुपए भी बरामद किए हैं। इन जुआरियों ने पूछताछ में बताया कि कमल किशोर लोगों में जुआ खेलने की बुरी लत लगा कर जुआ चलाता है। पुलिस ने बताया कि शीघ्र ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर, पुलिस ने छह साल से स्थाई वारंटी दामोदर को भी गिरफ्तार किया है।