नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में दो को पांच-पांच वर्ष का कठोर कारावास
धौलपुरPublished: Feb 11, 2023 06:22:44 pm
- 60 हजार रुपए के अर्थदंड से भी किया दंडित
धौलपुर. जिले के विशेष न्यायालय पॉक्सो एक्ट ने कोतवाली थाना इलाके में वर्ष 2020 में दर्ज हुए 15 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास के मामले में दो आरोपितों को दोषी करार देते हुए उन्हें पांच-पांच वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।


नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में दो को पांच-पांच वर्ष का कठोर कारावास
नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में दो को पांच-पांच वर्ष का कठोर कारावास
- 60 हजार रुपए के अर्थदंड से भी किया दंडित धौलपुर. जिले के विशेष न्यायालय पॉक्सो एक्ट ने कोतवाली थाना इलाके में वर्ष 2020 में दर्ज हुए 15 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास के मामले में दो आरोपितों को दोषी करार देते हुए उन्हें पांच-पांच वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही दोनों को 60 हजार रुपए के अर्थ दंड से भी दंडित किया है। लोक अभियोजक संतोष मिश्रा ने बताया कि मामला धौलपुर जिले के कोतवाली थाना इलाके का है। जहां एक परिवादी ने 8 सितम्बर 2020 को पुलिस थाना कोतवाली पर मामला दर्ज कराया था।