scriptFOB incomplete, passengers passing between tracks | एफओबी अधूरा, पटरियों के बीच से निकल रहे यात्री | Patrika News

एफओबी अधूरा, पटरियों के बीच से निकल रहे यात्री

locationधौलपुरPublished: Oct 22, 2023 02:45:08 pm

Submitted by:

rohit sharma

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर इन दिनों जोर-शोरों से निर्माण कार्य और अतिरिक्त रेल पटरियों बिछाने का कार्य चल रहा है। स्टेशन का मुख्य द्वार पहले ही बंद करने यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एफओबी अधूरा, पटरियों के बीच से निकल रहे यात्री
एफओबी अधूरा, पटरियों के बीच से निकल रहे यात्री
धौलपुर. स्थानीय रेलवे स्टेशन पर इन दिनों जोर-शोरों से निर्माण कार्य और अतिरिक्त रेल पटरियों बिछाने का कार्य चल रहा है। स्टेशन का मुख्य द्वार पहले ही बंद करने यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों के प्रवेश और निकासी के लिए रास्ता नहीं बनने से यात्री रेलवे प्रशासन को कोसते हुए निकल रहे हैं। आपको बताते दें कि रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त लाइनें बिछाने का कार्य चल रहा है। जिसके बाद यहां कुल 9 लाइनें हो जाएगी। जिससे धौलपुर स्टेशन पर अतिरिक्त ट्रेनों के ठहराव के साथ माल से लदी रैक भी खड़ी हो सकेंगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.