scriptजिला मुख्यालय पर होगी फोगिंग, पांच टीम गठित कलक्टर ने दिए आरएमआरएस की बैठक में निर्देश | Fogging will be done at the district headquarters, five teams formed, | Patrika News

जिला मुख्यालय पर होगी फोगिंग, पांच टीम गठित कलक्टर ने दिए आरएमआरएस की बैठक में निर्देश

locationधौलपुरPublished: Sep 15, 2021 05:50:53 am

Submitted by:

Naresh

धौलपुर. जिला मुख्यालय सहित जिले में मौसमी बीमारियों को देखते जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग को फोङ्क्षगग कराने के निर्देश दिए हैं। कलक्टर ने जिला चिकित्सालय में मंगलवार को राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक लेते हुए कहा कि जिले में मौसमी बीमारियों का प्रकोप चल रहा है। ऐसे में फोगिंग जरूरी है। इस सम्बंध में राजस्थान पत्रिका ने

Fogging will be done at the district headquarters, five teams formed, the collector gave instructions in the meeting of RMRS

जिला मुख्यालय पर होगी फोगिंग, पांच टीम गठित कलक्टर ने दिए आरएमआरएस की बैठक में निर्देश

जिला मुख्यालय पर होगी फोगिंग, पांच टीम गठित कलक्टर ने दिए आरएमआरएस की बैठक में निर्देश

पत्रिका ने उठाया था मामला

धौलपुर. जिला मुख्यालय सहित जिले में मौसमी बीमारियों को देखते जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग को फोङ्क्षगग कराने के निर्देश दिए हैं। कलक्टर ने जिला चिकित्सालय में मंगलवार को राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक लेते हुए कहा कि जिले में मौसमी बीमारियों का प्रकोप चल रहा है। ऐसे में फोगिंग जरूरी है। इस सम्बंध में राजस्थान पत्रिका ने 11 सितम्बर को ‘मंडरा रहा डेंगू का डंक, पानी से लबालब खाली भूखण्ड’ शीर्षक से खबर प्रकाशित कर इस ओर जिला प्रशासन तथा चिकित्सा विभाग का ध्यान आकृष्ट किया था। बैठक में जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि मौसमी बीमारियां एवं त्योहारी सीजन के चलते शुद्ध के लिए युद्ध के तहत सैम्पल लिए जाएं। उन्होंने जिले में डेंगू एवं चिकिनगुनिया बीमारी के मरीजों के संबंध में जानकारी ली। आनन्द नगर, पुराना शहर एवं अन्य जगह डेंगू के लक्षणों वाले मरीज पाए गए है। डेंगू की बढ़ती हुई संभावनाओं के चलते टीमें गठित कर क्षेत्रवार फॉगिग कराने की कार्यवाही करने को कहा। इसके लिए धौलपुर में 5 टीमें फॉगिंग कराने के लिए गठित की गई है। जिसमें चिकित्सा विभाग एवं नगर परिषद संयुक्त रूप से फॉगिंग करेंगे। इसके लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिकरवार, डॉ. शिवचरण कुशवाह, डॉ. हरिओम गर्ग सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।फोटो है। कलक्टर ने किया वार्ड का उद्घाट, मिलेगी मरीजों को राहतधौलपुर. जिला चिकित्सालय में मरीजों की बढ़ती संख्या तथा कम पड़ते बेड को देखते हुए जिला चिकित्सालय की ओर तैयार कराए गए 50 बेड के वार्ड का मंगलवार को जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने फीता काटकर शुभारंभ किया। पुराने मेल वार्ड को सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। जिससे मरीजों के ओवरलोड बेड के चलते राहत मिलेगी। समय पर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी। बारिश का दौर थमने के बाद तापमान में उतार चढ़ाव के कारण मौसमी बीमारियों ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। मरीजों के बढ़ते भार के कारण मेडिकल वार्ड में मरीजों को भर्ती के लिए अस्पताल प्रशासन ने भवन के पुराने मेडिकल वार्ड को साफ सफाई करावाकर सुविधाओं का विस्तार कर नया वार्ड शुरू किया गया है। पीएमओ डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार ने बताया कि मौसमी बीमारियों के चलते वार्डों में ओवरलोड हालातों से निजात दिलाने के लिए यह वार्ड शुरू किया गया है। धौलपुर. चिकित्सालय में नए वार्ड का उद्घाटन करते जिला कलक्टर।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो